छिंदवाड़ा। जिले में निलंबित पेंशन के प्रकरणों के निराकरण के लिए तीन दिवसीय पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर जिला पेंशन अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पेंशनरों के 65 मामले लंबित हैं. जिनमें से उनके पास जो 20 मामले आए हैं, उनमें से 10 का निराकरण कर दिया गया है. सभी मामलों को गंभीरता से देखा जा रहा है और जो संभव निराकरण है वह किया जाएगा. लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए पेंशन शिविर में जबलपुर संभाग से पांच सदस्यों की टीम छिंदवाड़ा आएगी.
- निलंबित पेंशन के प्रकरण के निराकरण के लिए तीन दिवसीय पेंशन शिविर का आयोजन.
- जिला पेंशन अधिकारी विजय कुमार ने बताया पेंशनरों के 65 मामले लंबित.
- 20 मामले पेंशन अधिकारी के पास आए,उनमें से 10 का निराकरण हुआ है.
- सभी मामलों को गंभीरता से लेकर संभव निराकरण किया जाएगा.
- पेंशन शिविर में जबलपुर संभाग से पांच सदस्यों की टीम छिंदवाड़ा आएगी.