ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के दौर में 'बौनी होती जिंदगी', रोजी-रोटी बनी चुनौती - covid pandemic

कोरोना महामारी के चलते जामसांवली मंदिर में सन्नाटा पसरा है, लोगों की रोजी-रोटी चली गई है, जब तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दोबारा नहीं बढ़ने लगेगी, तब तक उनकी जिंदगी पटरी पर नहीं आने वाली है.

Economic crisis in front of shopkeepers
दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:41 AM IST

छिंदवाड़ा। जामसांवली मंदिर में कोविड से पहले बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते थे, लेकिन अब कोविड-19 के कारण मंदिर में बहुत कम लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं, जिसके चलते वहां के दुकानदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

Hanuman Temple
हनुमान मंदिर

दुकानदारों की आर्थिक स्थिति खराब

मंदिर में कई सालों से दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले दुकानदारों की स्थिति कोविड के चलते काफी खराब हो गई है, दुकानदारों ने बताया कि उनकी आजीविका का एक ही साधन है, जोकि मंदिर परिसर में लोगों के नहीं आने के कारण ठप हो गया है. दुकानदारों ने बताया कि घर परिवार चलाने के लिए पैसों की काफी किल्लत हो रही है, घर-परिवार नहीं चल पा रहा है. यही स्थिति लगभग एक साल से बनी हुई है.

Economic crisis in front of shopkeepers
दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट

महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में आते थे श्रद्धालु
मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा के पास सौंसर का जाम सांवरी विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है, जहां हजारों की संख्या में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते थे. लगभग प्रति शनिवार और मंगलवार को 25 से 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं का आना जाना होता था.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में पोर्टल पर दर्ज हो कोविड की रिपोर्ट : विश्वास सांरग

कोविड-19 संक्रमण के चलते कई लोग बेरोजगार
कोरोना महामारी के चलते देश भर में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं, कितनों का व्यापार ठप हो गया और आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. जैसे तैसे कोरोना संक्रमण कुछ कम हुआ था, जिंदगी फिर पटरी पर आने लगी थी, लेकिन दोबारा कोविड-19 संक्रमण अपने पैर पसार रहा है, जिसके चलते लोग परेशान हैं, लेकिन वैक्सीन आने से लोगों ने कुछ राहत की सांस जरूर ली है.

छिंदवाड़ा। जामसांवली मंदिर में कोविड से पहले बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते थे, लेकिन अब कोविड-19 के कारण मंदिर में बहुत कम लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं, जिसके चलते वहां के दुकानदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

Hanuman Temple
हनुमान मंदिर

दुकानदारों की आर्थिक स्थिति खराब

मंदिर में कई सालों से दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले दुकानदारों की स्थिति कोविड के चलते काफी खराब हो गई है, दुकानदारों ने बताया कि उनकी आजीविका का एक ही साधन है, जोकि मंदिर परिसर में लोगों के नहीं आने के कारण ठप हो गया है. दुकानदारों ने बताया कि घर परिवार चलाने के लिए पैसों की काफी किल्लत हो रही है, घर-परिवार नहीं चल पा रहा है. यही स्थिति लगभग एक साल से बनी हुई है.

Economic crisis in front of shopkeepers
दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट

महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में आते थे श्रद्धालु
मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा के पास सौंसर का जाम सांवरी विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है, जहां हजारों की संख्या में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते थे. लगभग प्रति शनिवार और मंगलवार को 25 से 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं का आना जाना होता था.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में पोर्टल पर दर्ज हो कोविड की रिपोर्ट : विश्वास सांरग

कोविड-19 संक्रमण के चलते कई लोग बेरोजगार
कोरोना महामारी के चलते देश भर में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं, कितनों का व्यापार ठप हो गया और आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. जैसे तैसे कोरोना संक्रमण कुछ कम हुआ था, जिंदगी फिर पटरी पर आने लगी थी, लेकिन दोबारा कोविड-19 संक्रमण अपने पैर पसार रहा है, जिसके चलते लोग परेशान हैं, लेकिन वैक्सीन आने से लोगों ने कुछ राहत की सांस जरूर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.