छिंदवाड़ा। जामसांवली मंदिर में कोविड से पहले बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते थे, लेकिन अब कोविड-19 के कारण मंदिर में बहुत कम लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं, जिसके चलते वहां के दुकानदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
दुकानदारों की आर्थिक स्थिति खराब
मंदिर में कई सालों से दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले दुकानदारों की स्थिति कोविड के चलते काफी खराब हो गई है, दुकानदारों ने बताया कि उनकी आजीविका का एक ही साधन है, जोकि मंदिर परिसर में लोगों के नहीं आने के कारण ठप हो गया है. दुकानदारों ने बताया कि घर परिवार चलाने के लिए पैसों की काफी किल्लत हो रही है, घर-परिवार नहीं चल पा रहा है. यही स्थिति लगभग एक साल से बनी हुई है.
महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में आते थे श्रद्धालु
मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा के पास सौंसर का जाम सांवरी विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है, जहां हजारों की संख्या में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते थे. लगभग प्रति शनिवार और मंगलवार को 25 से 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं का आना जाना होता था.
ये भी पढ़ें: 24 घंटे में पोर्टल पर दर्ज हो कोविड की रिपोर्ट : विश्वास सांरग
कोविड-19 संक्रमण के चलते कई लोग बेरोजगार
कोरोना महामारी के चलते देश भर में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं, कितनों का व्यापार ठप हो गया और आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. जैसे तैसे कोरोना संक्रमण कुछ कम हुआ था, जिंदगी फिर पटरी पर आने लगी थी, लेकिन दोबारा कोविड-19 संक्रमण अपने पैर पसार रहा है, जिसके चलते लोग परेशान हैं, लेकिन वैक्सीन आने से लोगों ने कुछ राहत की सांस जरूर ली है.