ETV Bharat / state

किसानों की सरकार से मांग चार हजार रुपए तक दिया जाए मुआवजा, अधिकारी नहीं कर रहे फसलों का सर्वे - , Pandhurna farmers submitted memorandum to SDM

छिंदवाड़ा क्षेत्र में लगातार बारिश से कपास, मक्का, तुअर, संतरा सहित अन्य फसले खराब हो चुकी हैं. लेकिन अधिकारियों ने अभी तक सर्वें शुरु नहीं किया है.

पांढुर्णा किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:00 PM IST

छिंदवाड़ा। जिलेभर में हुई तेज बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिले के किसानों मुआवजे की राशि के लिए मोर्चा खोल दिया है. किसान खराब हुई फसलों को लेकर पांढुर्णा तहसील के एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की गुहार लगाई है.

पांढुर्णा किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

किसानों का कहना हैं कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वे कराने की मांग की थी. लेकिन आज तक सर्वे नहीं किया गया. पांढुर्णा क्षेत्र संतरा उत्पादक क्षेत्र हैं. यहां 17 हजार हेक्टेयर में संतरे के बागान हैं, लेकिन इस क्षेत्र में सरकार ने एक भी कोल्डस्टोरेज नहीं बनाया हैं जिससे किसानों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं.

किसानों ने मांग की है कि फसलें बारिश से खराब हुई हैं इसे किसानों को चार हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाए, हिवरासेनाडवार के किसानों का कर्जा माफ किया जाए, किसानों को सम्मान निधि की राशि तत्काल किसानों के खाते में डाली जाए और किसानो को पेंशन लागू की जाए. एसडीएम ने सर्वे कराने की बात कही है.

छिंदवाड़ा। जिलेभर में हुई तेज बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिले के किसानों मुआवजे की राशि के लिए मोर्चा खोल दिया है. किसान खराब हुई फसलों को लेकर पांढुर्णा तहसील के एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की गुहार लगाई है.

पांढुर्णा किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

किसानों का कहना हैं कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वे कराने की मांग की थी. लेकिन आज तक सर्वे नहीं किया गया. पांढुर्णा क्षेत्र संतरा उत्पादक क्षेत्र हैं. यहां 17 हजार हेक्टेयर में संतरे के बागान हैं, लेकिन इस क्षेत्र में सरकार ने एक भी कोल्डस्टोरेज नहीं बनाया हैं जिससे किसानों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं.

किसानों ने मांग की है कि फसलें बारिश से खराब हुई हैं इसे किसानों को चार हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाए, हिवरासेनाडवार के किसानों का कर्जा माफ किया जाए, किसानों को सम्मान निधि की राशि तत्काल किसानों के खाते में डाली जाए और किसानो को पेंशन लागू की जाए. एसडीएम ने सर्वे कराने की बात कही है.

Intro:साहब मुआवजा दे दो...

बाईट
1:-प्रकाश डोंगरे किसान पांढुर्णा
2:- दीपक वैद्य एसडीएम पांढुर्णा

पांढुर्णा :-

हाथ मे बर्बाद फसल और शासन से बारिश से खराब हुई सफल के मुवावजे की आस लिए आज पांढुर्णा के किसानो ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया आज छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा के ग्राम हिवरासेनाडवार के किसान एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए जिसको लेकर काफी गहमा गहमी का माहौल बन गया
किसानों का कहना हैं कि क्षेत्र में लगातार बारिश से कपास , मक्का , तुअर , संतरा , सहित अन्य फसले खराब हो चुकी हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा आज तक सर्वे नही शुरू कराया गया हैं इसको लेकर किसानों ने पैदल रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौपकर मुआवज़े की गुहार लगाई
किसानों का आक्रोश देख पांढुर्णा एसडीएम ने धरने पर बैठे किसानो को समझाइश देकर और सर्वे कराने की बात कही
किसानों जा कहना हैं कि " आपकी सरकार आपके द्वार " कार्यक्रम में बारिश से खराब हुई फसलो का सर्वे कराणे की मांग की थी लेकिन आज तक सर्वे नही किया गया इस दौरान सर्वे नही होने से किसानों ने अधिकारियों पर जमकर गुस्सा भी निकाला


पांढुर्णा में बने संतरा कोल्ड स्टोरेज :-

किसानों का कहना हैं कि पांढुर्णा क्षेत्र संतरा उत्पादक क्षेत्र हैं यहां 17 हजार हेक्टेअर में संतरे के बागान हैं लेकिन इस क्षेत्र में सरकार ने एक भी कोल्डस्टोरेज नही बनाया गया हैं जिससे किसानों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं

किसानों की मांगे :-

जिन किसानों की फसले बारिश से खराब हुई हैं इसे किसानों को 4 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाय...
हिवरा सेनाडवार के किसानों का कर्जा माफ किया जाय ...
किसानों को सम्मान निधि की राशि तत्काल किसानों के खाते में समायोजित की जाय...
किसनो को पेंशन लागू जल्द से जल्द की जाय...
Body:साहब मुआवजा दे दो...

बाईट
1:-प्रकाश डोंगरे किसान पांढुर्णा
2:- दीपक वैद्य एसडीएम पांढुर्णा

पांढुर्णा :-

हाथ मे बर्बाद फसल और शासन से बारिश से खराब हुई सफल के मुवावजे की आस लिए आज पांढुर्णा के किसानो ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया आज छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा के ग्राम हिवरासेनाडवार के किसान एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए जिसको लेकर काफी गहमा गहमी का माहौल बन गया
किसानों का कहना हैं कि क्षेत्र में लगातार बारिश से कपास , मक्का , तुअर , संतरा , सहित अन्य फसले खराब हो चुकी हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा आज तक सर्वे नही शुरू कराया गया हैं इसको लेकर किसानों ने पैदल रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौपकर मुआवज़े की गुहार लगाई
किसानों का आक्रोश देख पांढुर्णा एसडीएम ने धरने पर बैठे किसानो को समझाइश देकर और सर्वे कराने की बात कही
किसानों जा कहना हैं कि " आपकी सरकार आपके द्वार " कार्यक्रम में बारिश से खराब हुई फसलो का सर्वे कराणे की मांग की थी लेकिन आज तक सर्वे नही किया गया इस दौरान सर्वे नही होने से किसानों ने अधिकारियों पर जमकर गुस्सा भी निकाला


पांढुर्णा में बने संतरा कोल्ड स्टोरेज :-

किसानों का कहना हैं कि पांढुर्णा क्षेत्र संतरा उत्पादक क्षेत्र हैं यहां 17 हजार हेक्टेअर में संतरे के बागान हैं लेकिन इस क्षेत्र में सरकार ने एक भी कोल्डस्टोरेज नही बनाया गया हैं जिससे किसानों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं

किसानों की मांगे :-

जिन किसानों की फसले बारिश से खराब हुई हैं इसे किसानों को 4 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाय...
हिवरा सेनाडवार के किसानों का कर्जा माफ किया जाय ...
किसानों को सम्मान निधि की राशि तत्काल किसानों के खाते में समायोजित की जाय...
किसनो को पेंशन लागू जल्द से जल्द की जाय...
Conclusion: " साहब मुआवजा दे दो "

बाईट
1:-प्रकाश डोंगरे किसान पांढुर्णा
2:- दीपक वैद्य एसडीएम पांढुर्णा

पांढुर्णा :-

हाथ मे बर्बाद फसल और शासन से बारिश से खराब हुई सफल के मुवावजे की आस लिए आज पांढुर्णा के किसानो ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया आज छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा के ग्राम हिवरासेनाडवार के किसान एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए जिसको लेकर काफी गहमा गहमी का माहौल बन गया
किसानों का कहना हैं कि क्षेत्र में लगातार बारिश से कपास , मक्का , तुअर , संतरा , सहित अन्य फसले खराब हो चुकी हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा आज तक सर्वे नही शुरू कराया गया हैं इसको लेकर किसानों ने पैदल रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौपकर मुआवज़े की गुहार लगाई
किसानों का आक्रोश देख पांढुर्णा एसडीएम ने धरने पर बैठे किसानो को समझाइश देकर और सर्वे कराने की बात कही
किसानों जा कहना हैं कि " आपकी सरकार आपके द्वार " कार्यक्रम में बारिश से खराब हुई फसलो का सर्वे कराणे की मांग की थी लेकिन आज तक सर्वे नही किया गया इस दौरान सर्वे नही होने से किसानों ने अधिकारियों पर जमकर गुस्सा भी निकाला


पांढुर्णा में संतरा कोल्ड स्टोरेज की मांग :-

किसानों का कहना हैं कि पांढुर्णा क्षेत्र संतरा उत्पादक क्षेत्र हैं यहां 17 हजार हेक्टेअर में संतरे के बागान हैं लेकिन इस क्षेत्र में सरकार ने एक भी कोल्डस्टोरेज नही बनाया गया हैं जिससे किसानों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं

किसानों की मांगे :-

जिन किसानों की फसले बारिश से खराब हुई हैं इसे किसानों को 4 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाय...
हिवरा सेनाडवार के किसानों का कर्जा माफ किया जाय ...
किसानों को सम्मान निधि की राशि तत्काल किसानों के खाते में समायोजित की जाय...
किसनो को पेंशन लागू जल्द से जल्द की जाय...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.