छिंदवाड़ा। जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने फिर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. भारी बारिश से कहीं खेतों में लगे हुए टमाटर, मिर्च के पौधे पानी में बह गए हैं, तो कहीं बैंगन, टमाटर की फसलें बर्बाद हो गई हैं.
![Brinjal tomato crop wasted](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chh-01-kisan-sabji-raw-10012_12102020172202_1210f_02241_807.jpg)
झमाझम बारिश के कारण किसानों की फसल काफी बर्बाद हो गई हैं, वहीं किसानों ने बताया कि बैंगन पूरी तरह से खराब हो गए हैं. वहीं टमाटर की फसल के अधिकांश पौधे जमीन पर गिर गए हैं और टमाटर की फसल टूट कर जमीन पर बिखर गए हैं. किसान ज्ञानेश्वर ने बताया कि गुरैया रोड पर उसका खेत है जहां उसने सिर्फ 1 एकड़ में टमाटर लगाए थे, जिसमें लगभग 70 हजार की लागत लगी थी, वहीं दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश ने पूरी फसल चौपट कर दी.
![Torrential rains drew worry lines on farmers' foreheads](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chh-01-kisan-sabji-raw-10012_12102020172202_1210f_02241_469.jpg)
किसान ने बताया कि इस बारिश से उन्हें काफी नुकसान हुआ है, और कोई भी नुकसान का मुआयना करने नहीं आया है. कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है, और अब फिर प्राकृतिक आपदा की मार ने किसानों की कमर तोड़ दी है, जिसके बाद किसान काफी परेशान हैं.