ETV Bharat / state

3 साल से नहीं हुआ भावांतर की राशि का भुगतान, किसान बोले- बड़े किसानों के लिए बनी हैं सरकारी योजनाएं - farmers of Chhindwara did not get the payment of difference

आज प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मेलन संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की है और किसी भी किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा वहीं दूसरी ओर छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में पिछले तीन साल से किसानों के खातों में भावांतर का भुगतान नहीं हुआ है.

Bhavantar was not paid
भावांतर का नहीं हुआ भुगतान
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:26 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश सरकार ने रायसेन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के किसानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा जब तक हमारी सरकार है, तब तक किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा. इन सबसे इतर मध्यप्रदेश के सबसे बड़ जिले छिंदवाड़ा के किसानों के खातों में पिछले तीन साल से भावांतर की राशि ही नहीं पहुंची है.

किसानों को 3 साल से नही मिला भावांतर का भुगतान

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में सरकार भले ही किसानों के हित की बात कर योजनाओं का लाभ देने की बात कह रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. पांढुर्णा में किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, पारडी गांव में रहने वाले किसान रत्नाकर कोरडे ने बताया कि उनको तीन साल से भावांतर योजना की राशि नहीं मिली है, वे अधिकारियों के दफ्तर बार-बार जाकर भावांतर की राशि की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन तीन साल से इस किसान को भावांतर की राशि आज तक नहीं मिली है.

उनका का कहना है, योजनाओं का लाभ केवल बड़े किसानों को मिल रहा है. वहीं गरीब किसान आज भी योजनाओं से वंचित है. अन्य किसानों का कहना है कि इस साल किसानों को मक्के का समर्थन मूल्य नहीं मिलने से काफी नुकसान हुआ है. गोभी की फसल 1 और 50 पैसे में बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं, जिससे किसानों की कमर टूट गई है.

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश सरकार ने रायसेन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के किसानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा जब तक हमारी सरकार है, तब तक किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा. इन सबसे इतर मध्यप्रदेश के सबसे बड़ जिले छिंदवाड़ा के किसानों के खातों में पिछले तीन साल से भावांतर की राशि ही नहीं पहुंची है.

किसानों को 3 साल से नही मिला भावांतर का भुगतान

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में सरकार भले ही किसानों के हित की बात कर योजनाओं का लाभ देने की बात कह रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. पांढुर्णा में किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, पारडी गांव में रहने वाले किसान रत्नाकर कोरडे ने बताया कि उनको तीन साल से भावांतर योजना की राशि नहीं मिली है, वे अधिकारियों के दफ्तर बार-बार जाकर भावांतर की राशि की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन तीन साल से इस किसान को भावांतर की राशि आज तक नहीं मिली है.

उनका का कहना है, योजनाओं का लाभ केवल बड़े किसानों को मिल रहा है. वहीं गरीब किसान आज भी योजनाओं से वंचित है. अन्य किसानों का कहना है कि इस साल किसानों को मक्के का समर्थन मूल्य नहीं मिलने से काफी नुकसान हुआ है. गोभी की फसल 1 और 50 पैसे में बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं, जिससे किसानों की कमर टूट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.