छिंदवाड़ा। शहर में पर्याप्त बारिश न होने के कारण खरीफ की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है, किसान परेशान हो रहे हैं. लिहाजा शहर में अच्छी बारिश कराने के लिए अब ग्रामीण पारंपरिक टोने-टोटके का सहारा ले रहे हैं.
ग्रामीणों का मानना है कि शरीर में नीम के पत्ते लपेटकर अलग-अलग घरों से भीख मांगी जाए और पूजा करें तो इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश करते हैं. पांढुर्णा में भी कुछ युवकों ने शरीर में नीम के पत्ते बांधकर, नाच-गा कर भगवान से पानी के लिए प्रार्थना की और फिर लोगों ने घर से निकल कर उनके शरीर पर पानी डाला, जिससे कि अच्छी बारिश हो सके. इतना ही नहीं लोग बारिश की कामना के लिए वरुण देव को मनाने अब हवन-यज्ञ भी कर रहे हैं.