ETV Bharat / state

सीएम के गृह जिले में मक्के ने निकाला किसानों का दिवाला, मदद की आस में अन्नदाता - छिंदवाड़ा में मक्के की फसल बर्बाद

देश भर में कार्न सिटी के नाम से मशहूर छिंदवाड़ा जिले में इस बार हुई जोरदार बारिश की वजह से किसानों की मक्का फसल बर्बाद हो गई है. किसानों का कहना है कि उनकी 50 फीसदी से भी ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है. जिससे फसल की लागत तक नहीं निकल पा रही है.

मक्के की फसल बर्बाद
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 12:05 AM IST

छिंदवाड़ा। हाल ही में आसमान से बरसी आफत ने सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को पहुंचाया है. देश भर में सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन के लिए मशूहर प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इस बार इसी मक्के ने किसानों का दिवाला निकाल दिया है. आलम ये है कि मक्के की खेती में किसानों की लागत तक नहीं निकल रही है.

सीएम के गृह जिले में मक्के ने निकाला किसानों का दिवाला

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार छिंदवाड़ा जिले में 298.800 लाख हेक्टेयर में मक्के की खेती की गई थी, लेकिन अधिक बारिश से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है. आंकड़ों पर गौर करें तो प्रति हेक्टेयर मक्का का उत्पादन 4340 किलो होना चाहिए, लेकिन इस बार इसके उत्पादन की उम्मीद 2000 किलो प्रति हेक्टेयर बताई जा रही है.

अतिवृष्टि से खराब हुए मक्के के दाने
अतिवृष्टि से खराब हुए मक्के के दाने

करीब 8 हजार किसान प्रभावित
छिंदवाड़ा जिले में हुई अधिक वर्षा के चलते 50 फीसदी से अधिक फसल नष्ट होने वाले किसानों की संख्या 7950 है. सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रति हेक्टेयर मक्का का उत्पादन 4340 किलो होना चाहिए. जहां पर अधिक वर्षा के चलते फसल प्रभावित हुई है, वहां पर इस बार सिर्फ 2000 किलो प्रति हेक्टेयर उत्पादन होने की ही संभावना है.

सड़ने लगा मक्का
सड़ने लगा मक्का

पिछली तुलना में 19 लाख हेक्टेयर में ज्यादा हुई मक्का की खेती
देश भर में सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन करने वाला जिला छिंदवाड़ा मक्का की खेती में लगातार विकास कर रहा है. पिछले वर्ष के आंकड़ों पर गौर करे तो छिंदवाड़ा जिले में कुल 279 लाख हेक्टेयर जमीन में मक्का लगाया गया था. जबकि इस बार जिले में पिछले साल की तुलना में मक्के का रकवा कुल 298.800 लाख हेक्टेयर में हो गया है. पिछले एक साल में करीब 19 लाख हेक्टेयर में मक्का की फसल की बढ़ोतरी हुईहै.

बर्बाद हुई मक्के की फसल
बर्बाद हुई मक्के की फसल

किसानों को अब तक नहीं मिली सरकारी सहायता
हमेशा से अपनी किस्मत के बल पर खेती करने वाले किसान को इस बार भी सरकारी सहायता की उम्मीद तो है, लेकिन अब तक उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है. मुख्यमंत्री के गृह जिले में होने के बाद भी किसानों को किसी तरह की राहत की आस दिखाई नहीं दे रही है. किसानों का साफ कहना है कि सरकारें और प्रशासन वादे तो बहुत करती है लेकिन होता कुछ भी नहीं है.

बारिश से गीला हुआ मक्का
बारिश से गीला हुआ मक्का

छिंदवाड़ा। हाल ही में आसमान से बरसी आफत ने सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को पहुंचाया है. देश भर में सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन के लिए मशूहर प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इस बार इसी मक्के ने किसानों का दिवाला निकाल दिया है. आलम ये है कि मक्के की खेती में किसानों की लागत तक नहीं निकल रही है.

सीएम के गृह जिले में मक्के ने निकाला किसानों का दिवाला

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार छिंदवाड़ा जिले में 298.800 लाख हेक्टेयर में मक्के की खेती की गई थी, लेकिन अधिक बारिश से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है. आंकड़ों पर गौर करें तो प्रति हेक्टेयर मक्का का उत्पादन 4340 किलो होना चाहिए, लेकिन इस बार इसके उत्पादन की उम्मीद 2000 किलो प्रति हेक्टेयर बताई जा रही है.

अतिवृष्टि से खराब हुए मक्के के दाने
अतिवृष्टि से खराब हुए मक्के के दाने

करीब 8 हजार किसान प्रभावित
छिंदवाड़ा जिले में हुई अधिक वर्षा के चलते 50 फीसदी से अधिक फसल नष्ट होने वाले किसानों की संख्या 7950 है. सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रति हेक्टेयर मक्का का उत्पादन 4340 किलो होना चाहिए. जहां पर अधिक वर्षा के चलते फसल प्रभावित हुई है, वहां पर इस बार सिर्फ 2000 किलो प्रति हेक्टेयर उत्पादन होने की ही संभावना है.

सड़ने लगा मक्का
सड़ने लगा मक्का

पिछली तुलना में 19 लाख हेक्टेयर में ज्यादा हुई मक्का की खेती
देश भर में सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन करने वाला जिला छिंदवाड़ा मक्का की खेती में लगातार विकास कर रहा है. पिछले वर्ष के आंकड़ों पर गौर करे तो छिंदवाड़ा जिले में कुल 279 लाख हेक्टेयर जमीन में मक्का लगाया गया था. जबकि इस बार जिले में पिछले साल की तुलना में मक्के का रकवा कुल 298.800 लाख हेक्टेयर में हो गया है. पिछले एक साल में करीब 19 लाख हेक्टेयर में मक्का की फसल की बढ़ोतरी हुईहै.

बर्बाद हुई मक्के की फसल
बर्बाद हुई मक्के की फसल

किसानों को अब तक नहीं मिली सरकारी सहायता
हमेशा से अपनी किस्मत के बल पर खेती करने वाले किसान को इस बार भी सरकारी सहायता की उम्मीद तो है, लेकिन अब तक उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है. मुख्यमंत्री के गृह जिले में होने के बाद भी किसानों को किसी तरह की राहत की आस दिखाई नहीं दे रही है. किसानों का साफ कहना है कि सरकारें और प्रशासन वादे तो बहुत करती है लेकिन होता कुछ भी नहीं है.

बारिश से गीला हुआ मक्का
बारिश से गीला हुआ मक्का
Intro:छिन्दवाड़ा। देश की एकमात्र कॉर्न सिटी छिंदवाड़ा में इस साल अधिक बारिश के चलते पिछले साल की तुलना में आधा मक्का उत्पादन कर पाएगी।


Body:करीब 3 लाख हेक्टेयर में मक्के की खेती

छिंदवाड़ा जिले में अगर सरकारी आंकड़ों की बात की जाए तो 298.800 लाख हेक्टर में मक्की की खेती की गई है, जिसमें अधिक बारिश के चलते 6.38 लाख हेक्टेयर की मक्का फसल 50 फीसदी से ज्यादा प्रभावित हुई है।

करीब 8 हजार किसान प्रभावित

जिले में हुई अधिक वर्षा के चलते 50 फ़ीसदी से अधिक फसल नष्ट होने वाले किसानों की संख्या 7950 है सरकारी आंकड़ो पर नजर डालें तो प्रति हेक्टेयर मक्का का उत्पादन 4340 किलो होना चाहिए लेकिन जहां पर अधिक वर्षा के चलते फसल प्रभावित हुई है वहां पर इस बार सिर्फ 2000 किलो प्रति हेक्टेयर ही उत्पादन होने की संभावना है।

पिछली तुलना में 19 लाख हेक्टेयर में ज्यादा हुई मक्का की खेती

देश भर में सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन करने वाला जिला छिंदवाड़ा मक्का की खेती में लगातार विकास कर रहा है पिछले वर्ष के आंकड़े देखा जाए तो जिले में कुल 279 लाख हेक्टेयर जमीन में मक्का लगाया गया था तो वही बढ़कर इस बार जिले में मक्का का रकवा कुल 298.800 लाख हेक्टेयर में हो गया है, 1 साल में करीब 19 लाख हेक्टेयर में मक्का की फसल की बढ़ोतरी हुई है।






Conclusion:अब तक नहीं मिली सरकारी सहायता,किसानों नहीं है उम्मीद

हमेशा से अपनी किस्मत के बल पर खेती करने वाले किसान को इस बार भी सरकारी सहायता की उम्मीद तो है लेकिन अब तक उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है मुख्यमंत्री के गृह जिले में होने के बाद भी किसानों को किसी तरह की राहत की आस दिखाई नहीं दे रही है किसानों का साफ कहना है कि सरकारें और प्रशासन वादे तो बहुत करती है लेकिन होता कुछ भी नहीं है।

बाइट-नामदेव लिखितकर,किसान(हरी टी शर्ट में)

बाइट- राजेन्द्र सोनारे,किसान( दाढ़ी में)
बाइट-नरेंद्र अल्डक,किसान(शर्ट में)
बाइट-खांडेराव अल्डक,किसान,बुजुर्ग
बाइट-जेआर हेडाऊ,उपसंचालक कृषि

Last Updated : Nov 13, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.