छिंदवाड़ा। 1 फरवरी को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम बजट पेश किया जाएगा. आम बजट से किसानों को काफी उम्मीदें हैं. किसानों का कहना है कि वह कोरोना काल के दौरान काफी परेशान हुए थे. उनकों मोदी सरकार से उम्मीद है यह बजट उनके लिए खुशहाली लाएगा. माना जा रहा है कि केंद्र की मोदी कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन को देखते हुए सरकार किसानों की आय बढ़ाने पर भी जोर दे सकती है.
छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है. छिंदवाड़ा के विकास के नाम पर पूर्व मंत्री कमलनाथ की सरकार गिरी थी. वही छिंदवाड़ा के किसान अब बजट से उम्मीद लगा कर रखे हुए हैं. बजट को लेकर किसान की मांग है कि मोदी सरकार पहले वादा कर चुकी है, किसानों की आय दोगुना की जाएगी. वहीं दूसरी ओर खेती में इस्तेमाल आने वाले सभी चीजों के दाम अधिक बढ़ गए हैं. उसे भी कम किया जाए.