ETV Bharat / state

132 साल की डिजिटल रामलीला - मास्क और फेस शील्ड में होंगे राम-सीता और रावण तो इस्तेमाल हो रहा है 3D इफेक्ट

मध्य प्रदेश में सबसे पुरानी है छिंदवाड़ा की रामलीला. इसके मंचन की परंपरा पिछले 131 सालों से अपना अस्तित्व को बनाए हुए है और अब ये 132 वें साल में प्रवेश कर चुकी है. कभी लालटेन की रोशनी में मंचित होने वाली लीला का स्वरुप काफी बदल गया है. राम, लक्ष्मण, सीता से लेकर रावण तक सभी कोविड़ इक्विप्ड हो गए हैं तो दर्शक भी डिजिटल स्ट्रीमिंग के जरिए रामलीला का आनंद लेंगे. इस बार क्या कुछ रामलीला में रहेगा खास देखिये ये स्पेशल रिपोर्ट...

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:22 PM IST

रामलीला
रामलीला

छिंदवाड़ा। दुनिया सोशल मीडिया के युग में जी रही हो, लेकिन छिंदवाड़ा में रामलीला मंचन की परंपरा पिछले 131 सालों से अपने अस्तित्व बनाए हुए है और ये 132 वां साल है जहां कोरोना ने काफी कुछ बदल कर रख दिया है. हमारी परंपरा से लेकर पूजा पद्दति तक. मगर हम यहां बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी रामलीला मंडल की, जो लगातार अपनी परंपरा को निभाता आ रहा है. लालटेन की रोशनी में शुरू हुई रामलीला 2020 में 132वें साल में आधुनिक तकनीकों के साथ प्रवेश कर चुकी है. समय बदलने के साथ ही रामलीला मंडल ने बदलाव किए, लेकिन संस्कार और परंपरा प्राचीन तौर-तरीके वाले ही हैं. आज मर्यादा पुरुषोत्तम की लीला का मंचन उसी ढंग से होता है, जिस तरह से 132 साल पहले शुरू हुआ था.

Gurukul
गुरूकुल

कोरोना काल में बदलेगी 132 साल की परंपरा

रामलीला समिती के मुख्य निर्देशक विजय आनंद दुबे ने बताया कि देश में इमरजेंसी के हालात के बाद भी रामलीला नहीं रुकी थी और ना ही कोरोना में रुकेगी. लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम की लीला है इसलिए मर्यादाओं का ध्यान रखा जाएगा. हर साल रामलीला 14 दिन की होती थी, जिसे इस बार 10 दिनों का किया गया है तो वहीं 4 घंटे की लीला को हर दिन डेढ़ घंटे में ही समेटा जाएगा. लेकिन इसके लिए तैयारियां शुरु हो गई है और लोग अपने घरों में बैठकर रामलीला देख सकें, इसके लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाएगा. यू-ट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

रामलीला का बदला स्वरूप

कोरोना ने बदले राम-रावण के रुप

कोरोना जो ना कराए! अब राम और रावण मंच पर आने वाले हैं तो वो मास्क और फेस शील्ड में एक्टिंग करते दिखेंगे. इसके साथ ही मंच के पीछे सेनेटाईजर का भी इस्तेमाल होगा. सबके पीछे वायरस से सुरक्षा है. मंचन स्ठल पर पात्रों के साथ चुंनिंद लोग होंगे वो भी कोविड़ केयर के संसाधनों से लैस. मंचल भी डिजिटली प्रसारित होगा और दर्शक भी चुनिंदा ही पहुंचेंगे. बाली का किरदार निभाने वाले सतीश दुबे की मानें तो छिंदवाड़ा की प्राचीन रामलीला 1889 में शुरु हुई थी. उस समय के लोगों ने एक वटवृक्ष लगाया था. उसके बाद लगातार भगवान राम की लीलाओं का मंचन करते चले आ रहे हैं.

हमारे पूर्वजों ने लालटेन की रोशनी में रामलीला प्रारंभ की थी. उन्होंने बताया कि उस समय के संसाधन के हिसाब से कोयला, पीली मिट्टी, गेरू और चाक से रामलीला के पात्रों का मेकअप करते थे. लेकिन समय बदला है और आधुनिक मीडिया के युग में रंगमंच तक दर्शकों को लाना बड़ी चुनौती होती है, फिर भी वे इस दौर में लोगों को रंगमंच तक लाकर राम की लीला और उनके आदर्शों को परोसने का काम कर रहे हैं, ताकि लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहें : सतीश दुबे - अध्यक्ष रामलील मंडल

400 लोग मिलकर करते हैं रामलीला

रामलीला मंडल के लिए करीब 400 लोगों की टीम काम करती है. शुरुआत होने के एक महीने पहले ही लोग अपने-अपने काम में लग जाते हैं और तैयारियां शुरु हो जाती हैं, जो बाद में मंच पर दिखती है. रामलीला में काम करने वाले सभी लोग किसी न किसी नौकरी या व्यवसाय से जुड़े हैं, लेकिन सभी परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं.

Siya Ram
सिया राम

रामलीला में करती है एक साथ चार पीढ़ी काम

रामलीला की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां एक नहीं चार चार पीढ़ियां एक साथ काम कर रही हैं. रावण का किरदार निभा रहे डाकघर में पोस्ट मास्टर की नौकरी करने वाले विनोद विश्वकर्मा बताते हैं कि वे 49 सालों से रामलीला में मंचन कर रहे हैं और रावण का किरदार 24 सालों से निभा रहे हैं. उनकी खुद की तीसरी पीढ़ी अब रामलीला में मंचन कर रही है. इस दौरान उन्होंने काफी बदलाव देखें है.

ramleela
रामलीला मंचन

रामलीला में इस्तेमाल किए 3D इफेक्ट

बदलते समय के साथ रामलीला ने अपनी तकनीकियों में बदलाव किए है. शुरुआत में बिजली नहीं थी तो लालटेन की रोशनी में रामलीला कराई जाती थी, लेकिन अब इसमें तकनीक का सहारा लेते हुए 3D इफेक्ट डाले गए हैं. ऐसे नजारे जो मंच पर दिखाना मुश्किल होता है, उनको पहले छिंदवाड़ा में ही कलाकारों द्वारा फिल्माया गया और फिर उन्हें स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है, लेकिन खास बात है कि जो कलाकार एलईडी में दिखाया जाता है वही असल कलाकार मंच पर भी होता है.

Ramlila stage
रामलीला मंचन

छिंदवाड़ा। दुनिया सोशल मीडिया के युग में जी रही हो, लेकिन छिंदवाड़ा में रामलीला मंचन की परंपरा पिछले 131 सालों से अपने अस्तित्व बनाए हुए है और ये 132 वां साल है जहां कोरोना ने काफी कुछ बदल कर रख दिया है. हमारी परंपरा से लेकर पूजा पद्दति तक. मगर हम यहां बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी रामलीला मंडल की, जो लगातार अपनी परंपरा को निभाता आ रहा है. लालटेन की रोशनी में शुरू हुई रामलीला 2020 में 132वें साल में आधुनिक तकनीकों के साथ प्रवेश कर चुकी है. समय बदलने के साथ ही रामलीला मंडल ने बदलाव किए, लेकिन संस्कार और परंपरा प्राचीन तौर-तरीके वाले ही हैं. आज मर्यादा पुरुषोत्तम की लीला का मंचन उसी ढंग से होता है, जिस तरह से 132 साल पहले शुरू हुआ था.

Gurukul
गुरूकुल

कोरोना काल में बदलेगी 132 साल की परंपरा

रामलीला समिती के मुख्य निर्देशक विजय आनंद दुबे ने बताया कि देश में इमरजेंसी के हालात के बाद भी रामलीला नहीं रुकी थी और ना ही कोरोना में रुकेगी. लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम की लीला है इसलिए मर्यादाओं का ध्यान रखा जाएगा. हर साल रामलीला 14 दिन की होती थी, जिसे इस बार 10 दिनों का किया गया है तो वहीं 4 घंटे की लीला को हर दिन डेढ़ घंटे में ही समेटा जाएगा. लेकिन इसके लिए तैयारियां शुरु हो गई है और लोग अपने घरों में बैठकर रामलीला देख सकें, इसके लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाएगा. यू-ट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

रामलीला का बदला स्वरूप

कोरोना ने बदले राम-रावण के रुप

कोरोना जो ना कराए! अब राम और रावण मंच पर आने वाले हैं तो वो मास्क और फेस शील्ड में एक्टिंग करते दिखेंगे. इसके साथ ही मंच के पीछे सेनेटाईजर का भी इस्तेमाल होगा. सबके पीछे वायरस से सुरक्षा है. मंचन स्ठल पर पात्रों के साथ चुंनिंद लोग होंगे वो भी कोविड़ केयर के संसाधनों से लैस. मंचल भी डिजिटली प्रसारित होगा और दर्शक भी चुनिंदा ही पहुंचेंगे. बाली का किरदार निभाने वाले सतीश दुबे की मानें तो छिंदवाड़ा की प्राचीन रामलीला 1889 में शुरु हुई थी. उस समय के लोगों ने एक वटवृक्ष लगाया था. उसके बाद लगातार भगवान राम की लीलाओं का मंचन करते चले आ रहे हैं.

हमारे पूर्वजों ने लालटेन की रोशनी में रामलीला प्रारंभ की थी. उन्होंने बताया कि उस समय के संसाधन के हिसाब से कोयला, पीली मिट्टी, गेरू और चाक से रामलीला के पात्रों का मेकअप करते थे. लेकिन समय बदला है और आधुनिक मीडिया के युग में रंगमंच तक दर्शकों को लाना बड़ी चुनौती होती है, फिर भी वे इस दौर में लोगों को रंगमंच तक लाकर राम की लीला और उनके आदर्शों को परोसने का काम कर रहे हैं, ताकि लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहें : सतीश दुबे - अध्यक्ष रामलील मंडल

400 लोग मिलकर करते हैं रामलीला

रामलीला मंडल के लिए करीब 400 लोगों की टीम काम करती है. शुरुआत होने के एक महीने पहले ही लोग अपने-अपने काम में लग जाते हैं और तैयारियां शुरु हो जाती हैं, जो बाद में मंच पर दिखती है. रामलीला में काम करने वाले सभी लोग किसी न किसी नौकरी या व्यवसाय से जुड़े हैं, लेकिन सभी परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं.

Siya Ram
सिया राम

रामलीला में करती है एक साथ चार पीढ़ी काम

रामलीला की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां एक नहीं चार चार पीढ़ियां एक साथ काम कर रही हैं. रावण का किरदार निभा रहे डाकघर में पोस्ट मास्टर की नौकरी करने वाले विनोद विश्वकर्मा बताते हैं कि वे 49 सालों से रामलीला में मंचन कर रहे हैं और रावण का किरदार 24 सालों से निभा रहे हैं. उनकी खुद की तीसरी पीढ़ी अब रामलीला में मंचन कर रही है. इस दौरान उन्होंने काफी बदलाव देखें है.

ramleela
रामलीला मंचन

रामलीला में इस्तेमाल किए 3D इफेक्ट

बदलते समय के साथ रामलीला ने अपनी तकनीकियों में बदलाव किए है. शुरुआत में बिजली नहीं थी तो लालटेन की रोशनी में रामलीला कराई जाती थी, लेकिन अब इसमें तकनीक का सहारा लेते हुए 3D इफेक्ट डाले गए हैं. ऐसे नजारे जो मंच पर दिखाना मुश्किल होता है, उनको पहले छिंदवाड़ा में ही कलाकारों द्वारा फिल्माया गया और फिर उन्हें स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है, लेकिन खास बात है कि जो कलाकार एलईडी में दिखाया जाता है वही असल कलाकार मंच पर भी होता है.

Ramlila stage
रामलीला मंचन
Last Updated : Oct 20, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.