छतरपुर। जिले के बिजावर मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम विलगाय में बीती रात मंदिर में सो रहे साधु नाथूराम यादव को सांप ने काट लिया था. खबर फैलते ही गांव वाले जमा हो गए, अन्धविश्वास में भरे गांव वाले अस्पताल की जगह 60 किलोमीटर दूर स्थित अबारमाता नाम के स्थान पर ले गए, जहां झाड़-फूंक के चलते 85 वर्षीय साधु के शरीर मे सांप का जहर फैलता रहा.
सांप के काटने से हुई साधु की मौत, ग्रामीण अस्पताल की जगह ले गए थे मंदिर - अंधविश्वास का समाज पर असर
विधानसभा बिजावर में बीती रात एक साधु को सांप ने काट लिया था. गांव वाले अन्धविश्वास चलते उसे अस्पताल की जगह माता के मंदिर ले गए. जहां झाड़-फूंक के चलते साधु के शरीर मे सांप का जहर फैलने से साधु की मौत हो गई.
सांप के काटने से हुई साधु की मौत
छतरपुर। जिले के बिजावर मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम विलगाय में बीती रात मंदिर में सो रहे साधु नाथूराम यादव को सांप ने काट लिया था. खबर फैलते ही गांव वाले जमा हो गए, अन्धविश्वास में भरे गांव वाले अस्पताल की जगह 60 किलोमीटर दूर स्थित अबारमाता नाम के स्थान पर ले गए, जहां झाड़-फूंक के चलते 85 वर्षीय साधु के शरीर मे सांप का जहर फैलता रहा.
Intro:बिजावर /
अंधविश्वाश ने ली 80 वर्षीय बृद्ध की जान,
मामला है बिजावर मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम विलगाय का जहाँ बीती रात मंदिर में सो रहे एक साधु वेश धारी जो मन्दिर में पुजा -पाठ करता था जिसका नाम नाथूराम यादव उम्र 80 वर्षीय है उसे सर्प ने बीती रात डस लिया जैसे ही यह खबर रात ने में गांव वालों को पता चली ,आनन-फानन में लोग जमा हो गएBody:,
अन्धविश्वाश में भरे ग्रामीणों में साधु अस्पताल न ले जाकर 60 किलोमिटर दूर स्थित अबारमाता नाम के स्थान पर ले जाना बेहतर समझा जहाँ काफी देर तक झडफुक का ड्रामा चलता रहा और 80 वर्षीय साधु के शरीर मे सर्प दंस का जहर फैलता रहा ,Conclusion:,
प्राप्त जानकारी के अनुसार साधु ने झाड़ फूक के बाद अबार माता के मंदिर में मंदिर की परिक्रमा की और वह पूर्ण रूप से सही हो गया था अंत मे घर आते समय अचानक साधु रास्ते मे ही बेहोस हो गया जिसे बापिस बिजावर स्वस्य्य केंद्र लाया गया,जहाँ बिजावर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज पाल ने साधु को मृत घोषित कर दिया
बिजावर स्वास्थ्य के में पदस्थ्य डॉ मनोज पाल ने बताया कि समय रहते अगर व्यक्ति को अस्पताल लाया जाता तो हम उसे बचा सकते थे।
बाईट-1- मंगलदीन यादव ( मृतक साधु का दामाद )
बाईट-2- डॉ मनोज पाल ( प्रभारी चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर)
mp_chr_01_sharp_dans_80_varsh_bradh_sadhu_mout_pkg_mpc10030
अंधविश्वाश ने ली 80 वर्षीय बृद्ध की जान,
मामला है बिजावर मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम विलगाय का जहाँ बीती रात मंदिर में सो रहे एक साधु वेश धारी जो मन्दिर में पुजा -पाठ करता था जिसका नाम नाथूराम यादव उम्र 80 वर्षीय है उसे सर्प ने बीती रात डस लिया जैसे ही यह खबर रात ने में गांव वालों को पता चली ,आनन-फानन में लोग जमा हो गएBody:,
अन्धविश्वाश में भरे ग्रामीणों में साधु अस्पताल न ले जाकर 60 किलोमिटर दूर स्थित अबारमाता नाम के स्थान पर ले जाना बेहतर समझा जहाँ काफी देर तक झडफुक का ड्रामा चलता रहा और 80 वर्षीय साधु के शरीर मे सर्प दंस का जहर फैलता रहा ,Conclusion:,
प्राप्त जानकारी के अनुसार साधु ने झाड़ फूक के बाद अबार माता के मंदिर में मंदिर की परिक्रमा की और वह पूर्ण रूप से सही हो गया था अंत मे घर आते समय अचानक साधु रास्ते मे ही बेहोस हो गया जिसे बापिस बिजावर स्वस्य्य केंद्र लाया गया,जहाँ बिजावर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज पाल ने साधु को मृत घोषित कर दिया
बिजावर स्वास्थ्य के में पदस्थ्य डॉ मनोज पाल ने बताया कि समय रहते अगर व्यक्ति को अस्पताल लाया जाता तो हम उसे बचा सकते थे।
बाईट-1- मंगलदीन यादव ( मृतक साधु का दामाद )
बाईट-2- डॉ मनोज पाल ( प्रभारी चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर)
mp_chr_01_sharp_dans_80_varsh_bradh_sadhu_mout_pkg_mpc10030
Last Updated : Jul 27, 2019, 7:16 PM IST