छिंदवाड़ा। तहसीलदार पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए तामिया स्वास्थ्य केन्द्र के संविदा चिकित्सक डॉ. चिरंजीवी पवार ने प्रताड़ित होकर इस्तीफा देने की बात कही है. डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार मनोज चौरसिया उन पर बेवजह काम का दबाव बनाते हैं और उनके साथ अभद्रता करते हैं, जिसके कारण वे अब काम नहीं करना चाहते हैं.
अस्पताल में नहीं है कोई स्टाफ, सभी काम अकेले करते हैं
डॉक्टर पवार ने बताया कि अस्पताल में उनके अलावा कोई दूसरा स्टाफ नहीं है. वह लोगों का इलाज करने से लेकर कोरोना टीकाकरण और संदिग्ध मरीजों की सैंपल लेते हैं. इसके अलावा वह ऑफिस के भी सारे काम अकेले ही करते हैं. इस दौरान कई बार काम में देरी हो जाती है, जिसके कारण तहसीलदार उनके साथ बेवजह अपशब्दों का प्रयोग कर अभद्रता करते हैं.
कोरोना टीका लगवाने के उत्साह में भूले दो गज दूरी
लोगों की सेवा के लिए बना था डॉक्टर गालियां सुनने के लिए नहीं
डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई लोगों की सेवा करने के लिए की थी न कि अधिकारियों की गाली सुनने के लिए. वह पूरे ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी तहसीलदार उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं और उनके साथ अभद्रता करते हैं.