छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन घोषित किया गया था. जिसके चलते प्रशासन और सरकार द्वारा मंदिरों के गेट बंद करवा दिए गए थे, अब कोरोना संक्रमण के बीच छूट मिलने के बाद भी मंदिरों में भक्त नाम मात्र के पहुंच रहे हैं. शहर के शिरडी साईं मंदिर में हर गुरुवार दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते थे, लेकिन संक्रमण के डर से इक्का-दुक्का भक्त ही मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि शिरडी साईं मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दरअसल, छिंदवाड़ा के शिरडी साईं मंदिर में हर गुरुवार को दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहता था. कोरोना संक्रमण के चलते एहतियातन सभी जगह मंदिर और धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन में छुट मिलने के बाद मंदिरों के पट खोल दिए गए हैं. लेकिन जहां हजारों की संख्या में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम लगा रहता था. अब उन्ही मंदिरों में दर्शन करने के लिए इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं.
शिरडी साईं मंदिर में जहां हर गुरुवार को 40 से 50 किलो का प्रसाद बनाया जाता था, लेकिन अब नाम मात्र के लोग मंदिर पहुंच रहे हैं. जिससे प्रसाद भी कम मात्रा में बनाया जा रहा है. मंदिर परिसर में आने के पहले हाथों को सैनेटाइज किया जाता है. इसके साथ ही मंदिर की घंटियां कपड़े से बांधे गये हैं. मंदिर के अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए एक डेढ़ मीटर पर मार्किंग की गई है. शिरडी साईं मंदिर में फूल-माला चढ़ाने पर प्रतिबंध है.