छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. जिले के जमुनिया क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म और उसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया था. बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बाद जनता का गुस्सा फूट पड़ा है. छिंदवाड़ा में अखिल भारतीय गोंडवाना छात्र संघ ने तीन साल की बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले आरोपियों के खिलाफ फांसी की मांग की है.
अखिल भारतीय गोंडवाना छात्र संघ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही छात्र संघ की सदस्य सुनीता धुर्वे ने कहा कि यदि दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को दंड नहीं मिला तो वे भविष्य में उग्र आंदोलन करेंगे.
खेलते-खेलते अचानक हो गई थी गायब बच्ची
17 जुलाई की शाम 6 बजे के आस-पास जब बच्ची पड़ोस में बच्चों के साथ खेल रही थी. उस समय बच्ची की मां घर के पास में लगे हैंडपंप से पानी भर रही थी, इसी बीच बच्ची अचानक वहां से गायब हो गई. काफी देर तक बच्ची के न मिलने पर उसकी मां ने थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी. शक के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया.
बदमाशों ने 10 रुपये देने का दिया था लालच
आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि 17 जुलाई की शाम जब बच्ची रोड पर खेल रही थी, तो आरोपी उसे 10 रुपये का देने का लालच देकर घटनास्थल के पास स्थित अपने घर में ले आए, जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसकी हत्या कर दी, हत्या के बाद अपने एक अन्य साथी के साथ शव को एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर बाइक से छोटा महादेव माचागोरा डैम लेकर गया और लाश को डैम में फेंक दिया था. पुलिस ने डैम से बच्ची का शव बरामद किया था.