ETV Bharat / state

सीएम के गृह जिले में किसानों पर पड़ी दोहरी मार, कपास के बाद अरहर ने भी दिया धोखा - Cotton crop completely ruined

पांढुर्णा के किसानों को इस साल दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक ओर कपास के पौधे में बोंडी नजर नहीं आने से किसान चिंतित हैं, दूसरी ओर अरहर की फसल भी धोखा दे गयी.

कपास की फसल ने बढ़ाई किसानों की चिंता
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 11:38 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में कपास की फसल ने किसानों को रूला दिया है. इस साल किसानों को उम्मीद थी कि कपास की फसल की पैदावार अच्छी होगी, लेकिन अधिक बारिश के चलते कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. अब पौधों से बोंडी अंकुरित नहीं हो रहा है. जिससे इस साल कपास की पैदावार में काफी गिरावट आने की उम्मीद है, किसानों के मुताबिक कपास के एक पौधे में लगभग 40 से 50 बोंडी लगती है, लेकिन इस साल महज 3 से 4 बोंडी ही नजर आ रही है. ये परेशानी पांढुर्णा क्षेत्र की नही हैं, बल्कि पूरे छिंदवाड़ा और आसपास के जिले के गांव में बनी हुई है.

कपास की फसल ने बढ़ाई किसानों की चिंता

खेतों में ऐसे कपास के हजारों पौधे हैं. जिनमे एक भी बोंडी दिखाई नहीं दे रही है. इस साल किसानों को मुनाफा तो छोड़ो लागत की भरपाई करना भी कठिन हो गया है. पिछले 12 दिनों से निकल रही तेज धूप से किसानों को राहत जरूर मिल रही है, लेकिन खेत-खलिहान में आज भी पानी भरा है, जिससे किसान चिंतित है.

15 हजार हेक्टेयर में लगी कपास बर्बाद
कृषि विभाग के सर्वे के मुताबिक पांढुर्णा में 40 प्रतिशत से अधिक खरीफ की फसलें बर्बाद हुई हैं. जिनमे सबसे ज्यादा कपास, मक्का और मूंगफली की फसल प्रभावित हुई है. इस साल 17 हजार 800 हेक्टेयर में कपास की बुवाई की गई थी. जिसमें से 80 प्रतिशत कपास के पौधों में बोंडी नजर नही आ रही हैं. जिससे 15 हजार हेक्टेयर कपास की फसल बर्बाद हुई है. यही हाल मक्के का भी है, जो लगभग 6 हजार हेक्टेयर मक्के की फसल खराब हो चुकी है. जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है.

अरहर की फसल ने भी छोड़ा किसानों का साथ
पांढुर्णा के किसानों को इस साल दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. जहां एक ओर कपास के पौधे में बोंडी नजर नहीं आने से किसान चिंतित हैं. इस समस्या से उभर ही नहीं पाए थे कि अरहर की फसल ने भी किसानों को धोखा दे दिया. इस साल अधिक बारिश से तुअर की फसल भी बर्बाद हो गई है. अब तुअर की ऊंचाई महज 2 फीट तक रह गई है, जबकि पूरे खेत में घास फैल गई है.

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में कपास की फसल ने किसानों को रूला दिया है. इस साल किसानों को उम्मीद थी कि कपास की फसल की पैदावार अच्छी होगी, लेकिन अधिक बारिश के चलते कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. अब पौधों से बोंडी अंकुरित नहीं हो रहा है. जिससे इस साल कपास की पैदावार में काफी गिरावट आने की उम्मीद है, किसानों के मुताबिक कपास के एक पौधे में लगभग 40 से 50 बोंडी लगती है, लेकिन इस साल महज 3 से 4 बोंडी ही नजर आ रही है. ये परेशानी पांढुर्णा क्षेत्र की नही हैं, बल्कि पूरे छिंदवाड़ा और आसपास के जिले के गांव में बनी हुई है.

कपास की फसल ने बढ़ाई किसानों की चिंता

खेतों में ऐसे कपास के हजारों पौधे हैं. जिनमे एक भी बोंडी दिखाई नहीं दे रही है. इस साल किसानों को मुनाफा तो छोड़ो लागत की भरपाई करना भी कठिन हो गया है. पिछले 12 दिनों से निकल रही तेज धूप से किसानों को राहत जरूर मिल रही है, लेकिन खेत-खलिहान में आज भी पानी भरा है, जिससे किसान चिंतित है.

15 हजार हेक्टेयर में लगी कपास बर्बाद
कृषि विभाग के सर्वे के मुताबिक पांढुर्णा में 40 प्रतिशत से अधिक खरीफ की फसलें बर्बाद हुई हैं. जिनमे सबसे ज्यादा कपास, मक्का और मूंगफली की फसल प्रभावित हुई है. इस साल 17 हजार 800 हेक्टेयर में कपास की बुवाई की गई थी. जिसमें से 80 प्रतिशत कपास के पौधों में बोंडी नजर नही आ रही हैं. जिससे 15 हजार हेक्टेयर कपास की फसल बर्बाद हुई है. यही हाल मक्के का भी है, जो लगभग 6 हजार हेक्टेयर मक्के की फसल खराब हो चुकी है. जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है.

अरहर की फसल ने भी छोड़ा किसानों का साथ
पांढुर्णा के किसानों को इस साल दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. जहां एक ओर कपास के पौधे में बोंडी नजर नहीं आने से किसान चिंतित हैं. इस समस्या से उभर ही नहीं पाए थे कि अरहर की फसल ने भी किसानों को धोखा दे दिया. इस साल अधिक बारिश से तुअर की फसल भी बर्बाद हो गई है. अब तुअर की ऊंचाई महज 2 फीट तक रह गई है, जबकि पूरे खेत में घास फैल गई है.

Intro: कपास से गायब हुई
" बोंडी "


पांढुर्णा :-

सफेद सोने के नाम से विख्यात कपास की फसल ने किसानों को रुला दिया हैं जी हाँ इस साल अधिक उपज की उम्मीद में बैठे किसनो को कपास की फसल नही होंगी
पांढुर्णा क्षेत्र में लगातार तेज बारिश और जमीन में अधिक पानी का सीपेज होने से कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं जिसके चलते पहले तो कपास के पेड़ो की बढ़ना बंद होकर पेड़ पूरी तरह सूखने लगा हैं जिससे कपास के इस पौधों से बोंडी का अंकुरण नही हो रहा हैं जिससे इस साल कपास की पैदावार में काफी गिरावट नजर आ रही हैं
जब कि किसानों के मुताबिक कपास के एक पौधे में लगभग 40 से 50 बोंडी होती हैं लेकिन इस साल अधिक बारिश के कारण महज 3 से 4 बोंडी नजर आ रही हैं यह परेशानी पांढुर्णा क्षेत्र की नही हैं बल्कि पूरे छिंदवाडा ओर आसपास के जिले के गाव में बनी हुई हैं
खेतों में ऐसे कपास के हजारो पौधे हैं जिनमे एक भी बोंडी दिखाई नही दे रही हैं जिससे इस साल किसानों को मुनाफा तो छोड़ फसल की भरपाई करना भी कठिन हो गया हैं
हालांकि पिछले 12 दिनों से जारी लगातार तेज धूप से किसानों को राहत जरूर मिल रही हैं लेकिन खेत खलियान में आज भी पानी का सीपेज बना हुआ हैं जिसको लेकर किसान चिंतित है

80 % कपास में नही बोंडी , 15 हजार हेक्टेअर कपास की बर्बादी :-


कृषि विभाग के सर्वे के मुताबिक पांढुर्णा में 40 प्रतिशत से अधिक खरीफ की फसलें बर्बाद हुई हैं जिनमे सबसे ज्यादा कपास मक्का और मूंगफल्ली की फसल प्रभावित हुई है पांढुर्णा क्षेत्र में इस साल 17800 हेक्टेअर में कपास की बुवाई की गई थी जिसमे से 80 % कपास के पौधों में बोंडी नजर नही आ रही हैं जिससे 15 हजार हेक्टेअर कपास की फसल बर्बाद हुई हैं यही हाल मक्के का भी हैं जो लगभग 6 हजार हेक्टेअर मक्का फसल खराब हो चुका हैं जिससे किसानों की चिंता ओर बढ़ गई हैं उन्हें यह भय सता रहा हैं कि इस साल अच्छी फसल होंगी या नही इसको लेकर सभी किसानो की परेशानी बढ़ गई है


तुअर की फसल ने भी छोड़ा किसानों का साथ :-

पांढुर्णा के किसानों को इस साल दोहरी मार झेलनी पड़ रही हैं जहाँ एक ओर कपास के पौधें में बोंडी नजर नही आने से किसान चिंतित थे इस समश्या से उभर ही नही पाए थे कि तुअर की फसल ने भी किसानों को धोखा दे दिया हैं
जी हाँ इस साल अधिक बारिश से तुअर की फसल भी बर्बाद हो गई अब तुअर की ऊंचाई महज 2 फिट तक रही गई हैं वही पूरे खेत मे घास फैल गया हैं

बाइट
प्रकाश डोंगरे किसान हिवरा
( गमछा वाला )

2:- सदाशिव बोबाटकर
किसान हिवराBody: कपास से गायब हुई
" बोंडी "


पांढुर्णा :-

सफेद सोने के नाम से विख्यात कपास की फसल ने किसानों को रुला दिया हैं जी हाँ इस साल अधिक उपज की उम्मीद में बैठे किसनो को कपास की फसल नही होंगी
पांढुर्णा क्षेत्र में लगातार तेज बारिश और जमीन में अधिक पानी का सीपेज होने से कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं जिसके चलते पहले तो कपास के पेड़ो की बढ़ना बंद होकर पेड़ पूरी तरह सूखने लगा हैं जिससे कपास के इस पौधों से बोंडी का अंकुरण नही हो रहा हैं जिससे इस साल कपास की पैदावार में काफी गिरावट नजर आ रही हैं
जब कि किसानों के मुताबिक कपास के एक पौधे में लगभग 40 से 50 बोंडी होती हैं लेकिन इस साल अधिक बारिश के कारण महज 3 से 4 बोंडी नजर आ रही हैं यह परेशानी पांढुर्णा क्षेत्र की नही हैं बल्कि पूरे छिंदवाडा ओर आसपास के जिले के गाव में बनी हुई हैं
खेतों में ऐसे कपास के हजारो पौधे हैं जिनमे एक भी बोंडी दिखाई नही दे रही हैं जिससे इस साल किसानों को मुनाफा तो छोड़ फसल की भरपाई करना भी कठिन हो गया हैं
हालांकि पिछले 12 दिनों से जारी लगातार तेज धूप से किसानों को राहत जरूर मिल रही हैं लेकिन खेत खलियान में आज भी पानी का सीपेज बना हुआ हैं जिसको लेकर किसान चिंतित है

80 % कपास में नही बोंडी , 15 हजार हेक्टेअर कपास की बर्बादी :-


कृषि विभाग के सर्वे के मुताबिक पांढुर्णा में 40 प्रतिशत से अधिक खरीफ की फसलें बर्बाद हुई हैं जिनमे सबसे ज्यादा कपास मक्का और मूंगफल्ली की फसल प्रभावित हुई है पांढुर्णा क्षेत्र में इस साल 17800 हेक्टेअर में कपास की बुवाई की गई थी जिसमे से 80 % कपास के पौधों में बोंडी नजर नही आ रही हैं जिससे 15 हजार हेक्टेअर कपास की फसल बर्बाद हुई हैं यही हाल मक्के का भी हैं जो लगभग 6 हजार हेक्टेअर मक्का फसल खराब हो चुका हैं जिससे किसानों की चिंता ओर बढ़ गई हैं उन्हें यह भय सता रहा हैं कि इस साल अच्छी फसल होंगी या नही इसको लेकर सभी किसानो की परेशानी बढ़ गई है


तुअर की फसल ने भी छोड़ा किसानों का साथ :-

पांढुर्णा के किसानों को इस साल दोहरी मार झेलनी पड़ रही हैं जहाँ एक ओर कपास के पौधें में बोंडी नजर नही आने से किसान चिंतित थे इस समश्या से उभर ही नही पाए थे कि तुअर की फसल ने भी किसानों को धोखा दे दिया हैं
जी हाँ इस साल अधिक बारिश से तुअर की फसल भी बर्बाद हो गई अब तुअर की ऊंचाई महज 2 फिट तक रही गई हैं वही पूरे खेत मे घास फैल गया हैं

Conclusion: कपास से गायब हुई
" बोंडी "


पांढुर्णा :-

सफेद सोने के नाम से विख्यात कपास की फसल ने किसानों को रुला दिया हैं जी हाँ इस साल अधिक उपज की उम्मीद में बैठे किसनो को कपास की फसल नही होंगी
पांढुर्णा क्षेत्र में लगातार तेज बारिश और जमीन में अधिक पानी का सीपेज होने से कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं जिसके चलते पहले तो कपास के पेड़ो की बढ़ना बंद होकर पेड़ पूरी तरह सूखने लगा हैं जिससे कपास के इस पौधों से बोंडी का अंकुरण नही हो रहा हैं जिससे इस साल कपास की पैदावार में काफी गिरावट नजर आ रही हैं
जब कि किसानों के मुताबिक कपास के एक पौधे में लगभग 40 से 50 बोंडी होती हैं लेकिन इस साल अधिक बारिश के कारण महज 3 से 4 बोंडी नजर आ रही हैं यह परेशानी पांढुर्णा क्षेत्र की नही हैं बल्कि पूरे छिंदवाडा ओर आसपास के जिले के गाव में बनी हुई हैं
खेतों में ऐसे कपास के हजारो पौधे हैं जिनमे एक भी बोंडी दिखाई नही दे रही हैं जिससे इस साल किसानों को मुनाफा तो छोड़ फसल की भरपाई करना भी कठिन हो गया हैं
हालांकि पिछले 12 दिनों से जारी लगातार तेज धूप से किसानों को राहत जरूर मिल रही हैं लेकिन खेत खलियान में आज भी पानी का सीपेज बना हुआ हैं जिसको लेकर किसान चिंतित है

80 % कपास में नही बोंडी , 15 हजार हेक्टेअर कपास की बर्बादी :-


कृषि विभाग के सर्वे के मुताबिक पांढुर्णा में 40 प्रतिशत से अधिक खरीफ की फसलें बर्बाद हुई हैं जिनमे सबसे ज्यादा कपास मक्का और मूंगफल्ली की फसल प्रभावित हुई है पांढुर्णा क्षेत्र में इस साल 17800 हेक्टेअर में कपास की बुवाई की गई थी जिसमे से 80 % कपास के पौधों में बोंडी नजर नही आ रही हैं जिससे 15 हजार हेक्टेअर कपास की फसल बर्बाद हुई हैं यही हाल मक्के का भी हैं जो लगभग 6 हजार हेक्टेअर मक्का फसल खराब हो चुका हैं जिससे किसानों की चिंता ओर बढ़ गई हैं उन्हें यह भय सता रहा हैं कि इस साल अच्छी फसल होंगी या नही इसको लेकर सभी किसानो की परेशानी बढ़ गई है


तुअर की फसल ने भी छोड़ा किसानों का साथ :-

पांढुर्णा के किसानों को इस साल दोहरी मार झेलनी पड़ रही हैं जहाँ एक ओर कपास के पौधें में बोंडी नजर नही आने से किसान चिंतित थे इस समश्या से उभर ही नही पाए थे कि तुअर की फसल ने भी किसानों को धोखा दे दिया हैं
जी हाँ इस साल अधिक बारिश से तुअर की फसल भी बर्बाद हो गई अब तुअर की ऊंचाई महज 2 फिट तक रही गई हैं वही पूरे खेत मे घास फैल गया हैं

बाइट
प्रकाश डोंगरे
किसान
( सिर पर गमछा बांधने वाला )

सदाशिव बोबाटकर
किसान हिवरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.