छिंदवाड़ा। मांगें पूरी नहीं होने पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी जिला अस्पताल के गेट नंबर-04 पर अनिश्चितकालिन धरने पर बैठ गए. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर अपर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया.
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही हैं.
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि लगातार कोविड-19 संक्रमण के चलते अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पांच जून 2018 को संविदा कर्मचारियों के लिए नीति बनाई गई थी, जो कैबिनेट में पारित हो गई थी. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश अनुसार, सभी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी का न्यूनतम 90 फीसदी वेतनमान देने के आदेश प्रस्तावित हुए थे, जिसके मुताबिक सभी को 90 प्रतिशत वेतन का लाभ दिया गया हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की फाइल तीन वर्षों से वित्तीय विभाग से स्वीकृति नहीं की गई.
प्रदेश में लगभग 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कर रहे काम
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि लगातार कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं. उसके बावजूद भी उनका हक उन्हें नहीं मिल रहा हैं. लिहाजा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठकर धरना दे रहे हैं, ताकि मांगें पूरी हो सकें.