छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे की तारीख 20 मार्च को प्रदेश कांग्रेस लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी. इसी के चलते जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगी. इसकी जानकारी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने दी है.
20 मार्च को कमलनाथ ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा
20 मार्च 2020 को कमलनाथ ने सीएम के पद से इस्तीफा दिया था. उसी तारीख को कांग्रेस लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी. जिलों में तिरंगा यात्रा समेत कई आयोजन होंगे. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना ने बताया, कि 15 साल बाद जनता ने कांग्रेस को जनाधार दिया था. लेकिन विधायकों की खरीद फरोख्त करके बीजेपी ने सरकार बना ली. जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक था.
ये भी पढ़ें: 20 मार्च को कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, इसी दिन कमलनाथ ने दिया था इस्तीफा
पूरे प्रदेश में किया जाएगा आयोजन
लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाने के साथ ही इस दिन जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ के वीडियो संदेश का प्रसारण किया जाएगा.