छिंदवाड़ा। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी किसान आंदोलन का पूरा समर्थन करती है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने किसानों के साथ मजबूत एकजुटता में खड़े होने का फैसला किया है. वेणु गोपाल ने कहा कि हमने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर दिया है. सीडब्ल्यूसी इस आंदोलन का समर्थन करने के लिए कुछ शीर्ष से नीचे की कार्य योजना तैयार करने पर काम करेगी. वहीं मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्य मंत्री बच्चु कडु ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचन की.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र पांढुर्णा के अंबिका चौक में किसान ट्रैक्टर रैली आयोजित की गई. किसानों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के राज्य मंत्री बच्चु कडु ने केंद्र सरकार पर निशाना साधकर कहा कि जिन किसानों के लिए कानून लागू किया गया है उन किसानों की पूछ परख नहीं कर रही हैं. जो धरना देकर दिल्ली की बॉर्डर पर किसान मर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि फिर यह कानून किस लिये बनाया गया हैं.
पूर्व विधायक की अधिकारियों से बहस
शुक्रवार को कानूनों के विरोध में किसान भोपाल रोड पर 93 ट्रैक्टर पहुंचे लेकिन ट्रैक्टर को पुलिस ने रोक लिया. जिससे पूर्व विधायक जतन उइके भड़क गए, इस दौरान उनकी अधिकारियों से बहस हो गई, जिसके बाद भारी विरोध देखते हुए अधिकारियों को हटाना पड़ा. जबकि इस रैली खुद विधायक नीलेश उइके ट्रैक्टर लेकर पहुंचे.