छिंदवाड़ा। भाजपा जिला अध्यक्ष ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में नहीं पहुंचने का आरोप लगाते हुए दूरबीन रथ यात्रा की शुरुआत की है. भाजपा कार्यकर्ता दूरबीन लेकर कमलनाथ की तलाश कर रहे हैं और ढूंढने वालों को बंपर इनाम देने की घोषणा भी की है. बीजेपी का कहना है कि 4 सालों में छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कहीं नहीं गए. इस पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने पलटवार करते हुए कहा है कि बालबुद्धि भाजपा जिलाध्यक्ष अब घर के रहे ना घाट के. उनकी हालत खिसियानी बिल्ली जैसी हो चुकी है, जो बात-बात पर खम्भा नोंचती है.
जनता इलाज करने को तैयार बैठी है : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि झूठी लोकप्रियता पाने के लिये बीजेपी नेता गलत बयानबाजी और हरकतें करने पर उतारू हैं.अभी तक वे मतिभ्रम के शिकार थे, किन्तु अब उनकी आंख में मोतियाबिंद भी उभर आया है, जिसके कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने उन्हें सलाह दी है कि वे किसी अच्छे डॉक्टर से उपचार लें ताकि आंखों में फैले जाले छट जाएं और पूर्व सीएम कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ के विकास कार्य साफ-साफ दिखाई देने लगें. समय रहते अगर इलाज नहीं कराया तो जनता फिर इलाज करने के लिये तैयार बैठी है.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
क्या है मामला : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पत्रकार वार्ता लेकर कहा था "छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने विधायक कमलनाथ को दूरबीन लेकर तलाश कर रही है. पिछले 4 साल में कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के एक भी गांव नहीं पहुंचे हैं. जनता की समस्या भी नहीं सुनी और आज तक विधानसभा में छिंदवाड़ा का कोई भी मुद्दा नहीं उठाया, ये सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जनता की मदद करने आगे आए हैं, भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता अब जनता को साथ लेकर छिंदवाड़ा विधायक को दूरबीन लेकर ढूंढने निकले हैं."