छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव हुए एक साल बीतने को है, लेकिन आज तक चौराई नगर के बस स्टैंड के स्वागत द्वार में पूर्व विधायक के नाम का ही बोर्ड लगा है, वो भी उनके नाम के आगे विधायक लिखकर , जिसकी चर्चा अक्सर लोग करते भी हैं, कि विधायक चौरई के सुजीत चौधरी हैं तो रमेश दुबे का नाम क्यों लिखा है. लेकिन किसी के पास कोई जबाब नहीं है.
नगरपालिका ने विगत दिनों नगर में सुंदरता के कार्य कराए पर बोर्ड उन्हें पूर्व विधायक का नाम नहीं दिखा. वर्तमान विधायक सुजीत चौधरी के नगरपालिका आगमन पर स्वागत किया गया. नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष , उपाध्यक्ष भी कांग्रेस पार्टी के हैं फिर भी आज तक अपने ही पार्टी के विधायक का नाम नगर के स्वागत द्वार पर दर्ज नहीं करवा सके.
मामले में भाजपा नेता सिरपत नायक कहते हैं कि ये हमारे विधायक के निधि से बना है, तो उनका ही नाम होगा वर्तमान का कैसे हो सकता है. वहीं कांग्रेस नेता कहते ही हम CMO से बोलकर बदलवाएंगे.