ETV Bharat / state

अपनी ही पार्टी के विधायक को कांग्रेस सरकार नहीं दिलवा पा रही पहचान, जाने क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री के गृह जिले की चौरई विधानसभा में बस स्टैंड के मुख्यद्वार के बोर्ड पर आज भी पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे का ही नाम दर्ज है.

चौरई को नगर में नहीं मिली पहचान
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 4:04 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:33 AM IST

छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव हुए एक साल बीतने को है, लेकिन आज तक चौराई नगर के बस स्टैंड के स्वागत द्वार में पूर्व विधायक के नाम का ही बोर्ड लगा है, वो भी उनके नाम के आगे विधायक लिखकर , जिसकी चर्चा अक्सर लोग करते भी हैं, कि विधायक चौरई के सुजीत चौधरी हैं तो रमेश दुबे का नाम क्यों लिखा है. लेकिन किसी के पास कोई जबाब नहीं है.

अपनी ही पार्टी के विधायक को कांग्रेस सरकार नहीं दिलवा पा रही पहचान

नगरपालिका ने विगत दिनों नगर में सुंदरता के कार्य कराए पर बोर्ड उन्हें पूर्व विधायक का नाम नहीं दिखा. वर्तमान विधायक सुजीत चौधरी के नगरपालिका आगमन पर स्वागत किया गया. नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष , उपाध्यक्ष भी कांग्रेस पार्टी के हैं फिर भी आज तक अपने ही पार्टी के विधायक का नाम नगर के स्वागत द्वार पर दर्ज नहीं करवा सके.

मामले में भाजपा नेता सिरपत नायक कहते हैं कि ये हमारे विधायक के निधि से बना है, तो उनका ही नाम होगा वर्तमान का कैसे हो सकता है. वहीं कांग्रेस नेता कहते ही हम CMO से बोलकर बदलवाएंगे.

छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव हुए एक साल बीतने को है, लेकिन आज तक चौराई नगर के बस स्टैंड के स्वागत द्वार में पूर्व विधायक के नाम का ही बोर्ड लगा है, वो भी उनके नाम के आगे विधायक लिखकर , जिसकी चर्चा अक्सर लोग करते भी हैं, कि विधायक चौरई के सुजीत चौधरी हैं तो रमेश दुबे का नाम क्यों लिखा है. लेकिन किसी के पास कोई जबाब नहीं है.

अपनी ही पार्टी के विधायक को कांग्रेस सरकार नहीं दिलवा पा रही पहचान

नगरपालिका ने विगत दिनों नगर में सुंदरता के कार्य कराए पर बोर्ड उन्हें पूर्व विधायक का नाम नहीं दिखा. वर्तमान विधायक सुजीत चौधरी के नगरपालिका आगमन पर स्वागत किया गया. नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष , उपाध्यक्ष भी कांग्रेस पार्टी के हैं फिर भी आज तक अपने ही पार्टी के विधायक का नाम नगर के स्वागत द्वार पर दर्ज नहीं करवा सके.

मामले में भाजपा नेता सिरपत नायक कहते हैं कि ये हमारे विधायक के निधि से बना है, तो उनका ही नाम होगा वर्तमान का कैसे हो सकता है. वहीं कांग्रेस नेता कहते ही हम CMO से बोलकर बदलवाएंगे.

Intro:चौरई बस स्टैंड के मुख्य स्वागत द्वार में अब भी विधायक है भाजपा के पंडित रमेश दुबे जबकि वर्तमान में विधायक कांग्रेस के सुजीत चौधरी है ।

"आज भी बस स्टैंड के मुख्यद्वार पर विधायक पंडित रमेश दुबे विधायक की कर्म भूमि में आपका स्वागत वंदन अभिनंदन है । " लिखा है जबकि ये अब विधायक नही है Body:मुख्यमंत्री के गृह जिले की चौरई विधानसभा में नगर पालिका चौरई के अंतर्गत बस स्टैंड के मुख्यद्वार में नाम पूर्व विधायक भाजपा के पंडित रमेश दुबे का है । जबकि वर्तमान में विधायक कांग्रेस के सुजीत चौधरी है । जिसे नगरपालिका अब तक नही बदल पाया है ।
विधानसभा चुनाव के परिणाम के 10 माह से ज्यादा बीत गए है लेकिन आज तक नगर पालिका विधायक का नाम बस स्टैंड के स्वागत द्वार में नही आ पाया है यहाँ आने जाने बाले व्यक्ति को आज भी पूर्व में रहे विधायक का नाम बस से देखने को मिलता है जिसकी चर्चा कई लोग करते भी है कि विधायक चौरई के सुजीत चौधरी है तो रमेश दुबे का नाम क्यो लिखा है लेकिन इसका किसी के पास कोई जबाब नही होता ।

बस स्टैंड मुख्यद्वार से नगरपालिका कार्यालय लगा हुआ है ओर नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष उपाध्यक्ष भी कांग्रेस पार्टी के है फिर भी आज तक अपने ही पार्टी के विधायक को नगर के स्वागत द्वार में 10 में नाम नही दिला पाए ।

नगरपालिका द्वारा नगर में कई कार्य सुंदरता के विगत दिनों में कराए गए पूर्व के दिनों में उसी बोर्ड के पास वर्तमान विधायक का नगरपालिका आगमन पर स्वागत किया गया लेकिन द्वार पर उनको नाम नही दिला पाए जिससे नगर में चर्चा में की परिषद अपनी ही पार्टी के विधायक का नाम स्वागत द्वार पर नाम नही लगा सक रही तो ओर क्या करती होगी ।

इस विषय पर नगर के भाजपा एवेम कांग्रेस पार्टी ने नेताओ कार्यकर्ताओ से चर्चा की गई तो भाजपा के सिरपत नायक कहते है कि ये हमारे विधायक की निधि से बना है तो उनका ही नाम होगा वर्तमान का कैसे आएगा ।

कांग्रेस के नेता कहते ही हम कल ही cmo से बोलकर बदलवाएँगे हम खुद चर्चा करेंगे नगरपालिका की गलती है ।


Conclusion:बोर्ड के 2 विसुअल है

2 बाइट है कांग्रेस की ओर से
1 बाइट भाजपा की ओर से
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.