ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: अवैध कॉलोनियों को लेकर बोले कलेक्टर, FIR के बाद होगी वसूली - Collector said about illegal colonies

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों को लेकर कार्रवाई का मन बना लिया है. जिसमें लगभग 190 अवैध कॉलोनी में से 83 कॉलोनियों पर कभी भी एफआईआर दर्ज हो सकती है.

Collectors spoke about illegal colonies
अवैध कॉलोनियों को लेकर बोले कलेक्टर
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 9:27 PM IST

छिंदवाड़ा। एक ओर एंटी माफिया अभियान के तहत प्रदेश भर में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों को लेकर कार्रवाई का मन बना लिया है. जिसमें लगभग 190 अवैध कॉलोनी में से 83 कॉलोनियों पर कभी भी एफआईआर दर्ज हो सकती है. इसके लिए जिला प्रशासन ने कोतवाली को कार्रवाई के लिए अपनी सहमति दे दी है.

लगभग 190 अवैध कॉलोनियां हैं

छिंदवाड़ा में अवैध कॉलोनियों का जाल बड़े स्तर पर फैल रहा है. जहां भू-माफिया बिना परमिशन के कॉलोनी डेवलप कर मनमाने दामों पर प्लॉट काटकर या मकान बनाकर बेचते हैं और अधिक मुनाफा कमाते हैं अभी भी इन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सड़क, पानी, सड़कों पर लाइट की व्यवस्था आदि से जूझना पड़ता है.

कलेक्टर ने कहा जल्द होगी कार्रवाई

सौरभ कुमार सुमन कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रकरण जांच में हैं. कई केस कलेक्ट्रेट कोर्ट में भी चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर एफआईआर दर्ज होगी और उनसे बकाया राशि भी वसूली जाएगी. वैधानिक कार्रवाई में कुछ समय लगता है.

नगर पालिका निगम द्वारा की गई थी चिन्हित

नगर पालिका निगम ने ऐसे लगभग 190 कॉलोनियों की सूची बनाई गई है जो अवैध हैं. इनमें से लगभग 83 कॉलोनियों के खिलाफ नगर पालिका निगम कमिश्नर के द्वारा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने के लिए भेज दी गई हैं. अवैध कॉलोनियों को लेकर कलेक्टर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. उनके मुताबिक वैधानिक कार्रवाई में समय लगता है. इसके साथ ही अवैध कालोनियों से बकाया राशि की वसूली जाएगी.

छिंदवाड़ा। एक ओर एंटी माफिया अभियान के तहत प्रदेश भर में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों को लेकर कार्रवाई का मन बना लिया है. जिसमें लगभग 190 अवैध कॉलोनी में से 83 कॉलोनियों पर कभी भी एफआईआर दर्ज हो सकती है. इसके लिए जिला प्रशासन ने कोतवाली को कार्रवाई के लिए अपनी सहमति दे दी है.

लगभग 190 अवैध कॉलोनियां हैं

छिंदवाड़ा में अवैध कॉलोनियों का जाल बड़े स्तर पर फैल रहा है. जहां भू-माफिया बिना परमिशन के कॉलोनी डेवलप कर मनमाने दामों पर प्लॉट काटकर या मकान बनाकर बेचते हैं और अधिक मुनाफा कमाते हैं अभी भी इन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सड़क, पानी, सड़कों पर लाइट की व्यवस्था आदि से जूझना पड़ता है.

कलेक्टर ने कहा जल्द होगी कार्रवाई

सौरभ कुमार सुमन कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रकरण जांच में हैं. कई केस कलेक्ट्रेट कोर्ट में भी चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर एफआईआर दर्ज होगी और उनसे बकाया राशि भी वसूली जाएगी. वैधानिक कार्रवाई में कुछ समय लगता है.

नगर पालिका निगम द्वारा की गई थी चिन्हित

नगर पालिका निगम ने ऐसे लगभग 190 कॉलोनियों की सूची बनाई गई है जो अवैध हैं. इनमें से लगभग 83 कॉलोनियों के खिलाफ नगर पालिका निगम कमिश्नर के द्वारा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने के लिए भेज दी गई हैं. अवैध कॉलोनियों को लेकर कलेक्टर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. उनके मुताबिक वैधानिक कार्रवाई में समय लगता है. इसके साथ ही अवैध कालोनियों से बकाया राशि की वसूली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.