छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, हेलीपैड पर उतरते ही भाजपा कार्यकर्ता द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद बिछुआ मे बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन 467.48 लाख की लागत से 30 बिस्तरों का अस्पताल बनाया गया. सीएम शिवराज विभिन्न कार्यक्रमों शामिल होंगे.
एक्शन में CM शिवराज, मंच से ही बैतूूल CMHO, माईनिंग ऑफिसर और बिजली विभाग के दो JE को किया सस्पेंड
पेसा एक्ट के लाभ बताए : इस मौके पर आयोजित जनसभा में सीएम शिवराज ने पेसा एक्ट को लेकर कहा कि आदिवासियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए सरकार हमेशा से प्रयासरत रही है. इस एक्ट से आदिवासी समुदायों की सुरक्षा हो सकेगी. साथ ही आदिवासी समाज से सीएम शिवराज ने कहा कि आप लोगों की समस्याओं पर सरकार का फोकस है.