छिंदवाड़ा। महात्मा गांधी के प्रथम शताब्दी समारोह में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी आड़े हाथों लिया.
सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में यूरिया की किल्लत पर कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम किसानों को भुगतना पड़ रहा है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर को जलाने वाले बयान पर जवाब देते हुआ कहा कि विजयवर्गीय को अब खुद ही तय कर लेना चाहिए कि, वो बीजेपी के नेता बने रहना चाहते हैं या माफियाओं के नेता बनना चाह रहे हैं.
बता दें बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का शुक्रवार को इंदौर में तैनात अधिकारियों को धमकाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ के पदाधिकारी शहर में हैं, नहीं तो आज इंदौर में आग लगा देता.