छिंदवाड़ा। सीएम कमलनाथ का गृह जिले छिंदवाड़ा के दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम आज कई मामलों में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कल बांस परियोजना के तहत जिले में कुल वन क्षेत्र और बांस के लिये उपलब्ध क्षेत्र के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम का कहना है कि बांस संसाधन वृध्दि को प्रोत्साहित करें, ताकि बांस कारीगरों के कौशल उन्नयन की दिशा में कार्य करवाने की दिशा में कदम बढ़ाए जाए ताकि लोगों का रोजगार बढ़ सके.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि जिले में जहां भी बांस बड़ी संख्या है वहा के गांव-गांव में बांस की पूर्ण बाजार श्रृंखला स्थापित करें, बांस खेती को बढ़ावा देते हुये नये बांस का पौधारोपण भी कराया जाए. सीएम ने सीसीएफ और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर बांस उत्पादन की योजना पर रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं. बांस का उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने के लिये बांस नर्सरी की स्थापना और बांस शिल्पियों को प्रशिक्षित करने की बात भी सीएम ने अधिकारियों से कही.
बांस से बनी साम्रगियों का बढ़ाया जाय प्रचार
इसके अलावा बांस से बने फर्नीचर, हेंडीक्राफ्ट, अगरबत्ती स्टिक्स जैसी सामग्रियों को बढ़ाने की दिशा में भी पहल करने की बात कही है. उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर परियोजना के माध्यम से स्थानीय स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिये कहा. सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा में जिले में बांस की अच्छी पैदावार होती है इसलिए किसानों को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें जागरुक भी किया जाए. बैठक में सीएम के साथ स्थानीय सांसद नकुलनाथ और प्रभारी सुखदेव पांसे के साथ प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे.