छिंदवाड़ा। जन्म से लेकर साथ पली-बढ़ी. और अब फेरे भी लिए एक साथ. साथ-साथ पली-बढ़ी बेटियां कैसे एक दूसरे से जुदा होंगी, यह चिंता माता-पिता और परिवार को थी. लेकिन कहते हैं ना कि रिश्तो की डोर ऊपर वाला ही जोड़ता है. ऊपर वाले ने करिश्मा दिखाया और जुड़वां बहनों के लिए जुड़वा भाइयों का रिश्ता भी भेज दिया. छिंदवाड़ा के ढीमरी मोहल्ले में जुड़वां बहनों के लिए जुड़वां भाई बरात लेकर पहुंचे तो नजारा देखने लायक था. जुड़वा वर-वधू ने एक साथ वरमाला, सात फेरे सहित विवाह की सारी रस्में पूरी की.
घरातियों के साथ बाराती उत्साहित : अलग तरह की शादी को लेकर रिश्तेदारों समेत क्षेत्र के लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया. ट्विंस जोड़ों का विवाह देखने लोग पहुंचे. नागपुर के जुड़वां दूल्हे बरात लेकर छिंदवाड़ा पहुंचे. जुड़वा बहनें लता और लक्ष्मी का विवाह नागपुर के रहने वाले अमन और ऋषभ के साथ हुआ. बारात पहुंचे तो लता ने अमन को तो लक्ष्मी ने ऋषभ को वरमाला पहनाई. परिवारजनों के मुताबिक दोनों बहनों में 5 मिनट का अंतर है, जबकि उम्र का इतना ही अंतर दोनों भाइयों के बीच भी है. दोनों जुड़वां की आदतें और शक्ल भी एक जैसी ही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पंडित बोले-पहली बार देखा ऐसा विवाह : करीब एक हजार शादियां करवा चुके पंडित प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि वे खुद पहली बार ऐसी शादी में मंत्र पढ़ रहे हैं, जिसमें वर और वधु दोनों जुड़वां हैं. पंडितजी ने बताया कि भगवान ने ही रिश्तों की डोर बांधी होगी, क्योंकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि जुड़वां बहनें और जुड़वां भाइयों का रिश्ता हो. छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 29 ढीमरी मोहल्ला के रहने वाले कैलाश कहार के परिवार के लोगों में खुशियों का ठिकाना नहीं था. जुड़वां बहनों के छोटे भाई सूरज कहार ने बताया कि जन्म से ही दोनों बहनें कभी अलग नहीं हुईं. अब शादी के बाद भी एक ही घर में जा रही हैं.