ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को लेकर छिंदवाड़ा जेल प्रशासन सतर्क, कर रहा सुरक्षात्मक उपाय

author img

By

Published : May 11, 2021, 7:34 PM IST

कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला जेल में पिछले साल की तुलना में इस साल स्थिति कंट्रोल में है. जेल अधीक्षक ने बताया कि पिछले साल 58 कोरोना पॉजिटिव बंदी संक्रमित हो गए थे. वहीं इस बार 21 कोरोना पॉजिटिव का इलाज किया गया, वहीं अभी वर्तमान में सिर्फ 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज है.

Chhindwara prison administration cautious about Corona infection
कोरोना संक्रमण को लेकर छिंदवाड़ा जेल प्रशासन सतर्क

छिंदवाड़ा। कोविड-19 का संक्रमण लगातार जिले में अपने पैर पसार रहा है, वहीं संक्रमण ने जिला जेल में भी काफी हाहाकार मच आई थी. वहीं पिछले साल जिला जेल में लगभग 58 कोरोना वायरस के मरीज मिले थे. जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया और जेल में आस्था जेल भी बनाया गया था.

कोरोना संक्रमण को लेकर छिंदवाड़ा जेल प्रशासन सतर्क

वहीं इस साल संक्रमण अधिक तेजी से बढ़ा है, लेकिन जिला जेल में पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर संक्रमण को जेल में अधिक फैलने से कंट्रोल कर लिया गया, इस साल सिर्फ 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज होकर स्वस्थ होकर जेल से छूट चुका है और एक कैदी का इलाज जिला जेल में डॉक्टरों की सलाह और निगरानी में चल रहा है, वर्तमान समय में स्थित एक कोरोना पॉजिटिव मरीज जिला जेल के अंदर है.

7 दिनों का योगा शिविर का आयोजन

जिला जेल में 7 दिनों का योगा शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर के माध्यम से बंदियों को योगा के माध्यम से शारीरिक और मानसिक तनाव से दूर रखा जा सकता है. कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक प्राधिकरण और जिला जेल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है वहीं 70-80 बंदियों को योगा शिविर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें से लगभग 30 बंदियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे वह आगामी समय में जेल में ही योगा की ट्रेनिंग दे सकें.

इस बार बंदियों से मुलाकात बंद

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संक्रमित बंदियों की संख्या बढ़ता देख पिछले साल जिला जेल में अलग से अस्थाई जेल बना दी गई थी. जहां उन्हें रखकर और जिला अस्पताल में भिजवा कर उनका इलाज किया जा रहा था. वहीं इस साल अस्थाई जेल नहीं बनाई गई है और ना ही बंदियों की उनके परिवारजनों के साथ मिलना बंद किया गया है पिछले साल कोविड-19 संक्रमण के चलते मुलाकात बंद कर दी गई थी. जिसके कारण बंदी उनके परिवार के लोग लगभग 8 महीने तक मुलाकात नहीं हो पाई थी.

जिला जेल में कैदियों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी

जिला जेल में सीसीटीवी कैमरे की मदद से 24 घंटे सातों दिन निगरानी की जाती है. लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था और अन्य और अन्य चीजों को लेकर लगातार जिला जेल में संक्रमण से रोकथाम के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल जिला जेल में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज है जिसका इलाज जेल में ही रख कर डॉक्टर की की सलाह निगरानी में किया जा रहा है.

कोरोना गाइडलाइन का कराया जा रहा पालन

जेल अधीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जेल में सैनिटाइजेशन कराते हैं, योगा शिविर का आयोजन किया गया है, सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाता है, शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

छिंदवाड़ा। कोविड-19 का संक्रमण लगातार जिले में अपने पैर पसार रहा है, वहीं संक्रमण ने जिला जेल में भी काफी हाहाकार मच आई थी. वहीं पिछले साल जिला जेल में लगभग 58 कोरोना वायरस के मरीज मिले थे. जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया और जेल में आस्था जेल भी बनाया गया था.

कोरोना संक्रमण को लेकर छिंदवाड़ा जेल प्रशासन सतर्क

वहीं इस साल संक्रमण अधिक तेजी से बढ़ा है, लेकिन जिला जेल में पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर संक्रमण को जेल में अधिक फैलने से कंट्रोल कर लिया गया, इस साल सिर्फ 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज होकर स्वस्थ होकर जेल से छूट चुका है और एक कैदी का इलाज जिला जेल में डॉक्टरों की सलाह और निगरानी में चल रहा है, वर्तमान समय में स्थित एक कोरोना पॉजिटिव मरीज जिला जेल के अंदर है.

7 दिनों का योगा शिविर का आयोजन

जिला जेल में 7 दिनों का योगा शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर के माध्यम से बंदियों को योगा के माध्यम से शारीरिक और मानसिक तनाव से दूर रखा जा सकता है. कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक प्राधिकरण और जिला जेल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है वहीं 70-80 बंदियों को योगा शिविर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें से लगभग 30 बंदियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे वह आगामी समय में जेल में ही योगा की ट्रेनिंग दे सकें.

इस बार बंदियों से मुलाकात बंद

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संक्रमित बंदियों की संख्या बढ़ता देख पिछले साल जिला जेल में अलग से अस्थाई जेल बना दी गई थी. जहां उन्हें रखकर और जिला अस्पताल में भिजवा कर उनका इलाज किया जा रहा था. वहीं इस साल अस्थाई जेल नहीं बनाई गई है और ना ही बंदियों की उनके परिवारजनों के साथ मिलना बंद किया गया है पिछले साल कोविड-19 संक्रमण के चलते मुलाकात बंद कर दी गई थी. जिसके कारण बंदी उनके परिवार के लोग लगभग 8 महीने तक मुलाकात नहीं हो पाई थी.

जिला जेल में कैदियों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी

जिला जेल में सीसीटीवी कैमरे की मदद से 24 घंटे सातों दिन निगरानी की जाती है. लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था और अन्य और अन्य चीजों को लेकर लगातार जिला जेल में संक्रमण से रोकथाम के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल जिला जेल में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज है जिसका इलाज जेल में ही रख कर डॉक्टर की की सलाह निगरानी में किया जा रहा है.

कोरोना गाइडलाइन का कराया जा रहा पालन

जेल अधीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जेल में सैनिटाइजेशन कराते हैं, योगा शिविर का आयोजन किया गया है, सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाता है, शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.