छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश शासन ने राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय (RSS University) में धारा 52 लागू करते हुए कुलपति एमके श्रीवास्तव को बर्खास्त कर दिया है. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्रा को सौंपा गया है.
राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय में मिसमैनेजमेंट की हुई थी शिकायत: उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता के द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि "विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रबंधन की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी जांच में पाया गया है कि शिकायत सही है और इस तरह का प्रबंधन विश्वविद्यालय के हित में नहीं है. इसलिए इससे विश्वविद्यालय प्रबंधन का अहित हो रहा है. विश्वविद्यालय के हितों को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 52 के तहत ऐसा निर्णय लेना बहुत जरूरी है."
विश्वविद्यालय कुलपति एमके श्रीवास्तव हुए बर्खास्त, डॉ. कपिल देव मिश्रा को दिया गया प्रभार: राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से ही डॉ. एनके श्रीवास्तव को कुलपति बनाया गया था. इस बीच कई कुलसचिव बदले गए. शासन के आदेश के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्रा को राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें: |
अधिकतर विवादों में रहे कुलपति एमके श्रीवास्तव: राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके श्रीवास्तव अक्सर विवादों में रहे. आए दिन विश्वविद्यालय में परीक्षा से लेकर रिजल्ट और विश्वविद्यालय के प्रबंधन के खिलाफ छात्र संगठन प्रदर्शन करते नजर आते थे. इतना ही नहीं कई बार विश्वविद्यालय के कुलपति की छात्रों और छात्र नेताओं से बहस बाजी का भी वीडियो वायरल हुआ करता था.