ETV Bharat / state

Chhindwara News: लाड़ली बहना योजना के पंजीयन में सर्वर बन रहा रोड़ा, महिलाएं हो रही हैं परेशान - लाडली बहना योजना

छिंदवाड़ा में लाड़ली बहना योजना के पंजीयन कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. योजना के पंजीयन में सर्वर सबसे बड़ी समस्या बन गया है, जिसके कारण महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है.

Chhindwara News
लाडली बहना योजना के पंजीयन में सर्वर बन रहा रोड़ा
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 8:45 PM IST

छिंदवाड़ा। लाड़ली बहना योजना के पंजीयन कार्य में सर्वर सबसे बड़ी समस्या बन गया है. प्रशासन की ओर से लगाए जा रहे शिविरों में दो-दो घंटे की वेटिंग महिलाओं का करनी पड़ रही है. कहीं ई-केवाईसी में दिक्कत आ रही है तो कहीं आधार अपग्रेड नहीं हो रहा था, जिसके कारण महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है. ये दिक्कतें सिर्फ शहर में नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा सामने आ रही है. अधिकारियों का तो इस मामले में कहना है कि सर्वर की समस्या प्रदेश स्तर की है. एक साथ प्रदेश भर में पंजीयन होने की वजह से सर्वर ठप होने की समस्या आ रही है, लेकिन न केवल सर्वर आधार केंद्रों में भी महिलाओं को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

2 लाख से अधिक महिलाओं का हुआ पंजीयनः सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत 30 अप्रैल तक 2 लाख 93 हजार 725 महिलाओं के आवेदन पंजीकृत कराए जाने हैं, जिन्हें पहले चरण में लाभ मिलेगा. अभी तक 2 लाख 90 हजार 16 पंजीयन हो चुके हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि दोपहर होते ही सरकारी सर्वर ठप हो जाता है. महिलाओं को पंजीयन के लिए 1 से 2 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है. ये दिक्कतें सबसे ज्यादा स्लम एरिया या फिर सूदूर ग्रामीण अंचल में सामने आ रही है. इसके कारण महिलाओं को भीषण गर्मी में दिनभर सेंटरों में खड़ा रहना पड़ रहा है.

लाडली बहना योजना से जुड़ी खबरें...

30 अप्रैल के पहले करना होगा पंजीयनः बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हड़ताल पर चल रही थी. पिछले दिनों हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया गया, जिसके बाद लाड़ली बहना के पंजीयन ने और रफ्तार पकड़ ली है. लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिला हितग्राही को हर माह एक हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जिसका पंजीयन 30 अप्रैल के पहले विभागीय अधिकारियों को करना है.

छिंदवाड़ा। लाड़ली बहना योजना के पंजीयन कार्य में सर्वर सबसे बड़ी समस्या बन गया है. प्रशासन की ओर से लगाए जा रहे शिविरों में दो-दो घंटे की वेटिंग महिलाओं का करनी पड़ रही है. कहीं ई-केवाईसी में दिक्कत आ रही है तो कहीं आधार अपग्रेड नहीं हो रहा था, जिसके कारण महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है. ये दिक्कतें सिर्फ शहर में नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा सामने आ रही है. अधिकारियों का तो इस मामले में कहना है कि सर्वर की समस्या प्रदेश स्तर की है. एक साथ प्रदेश भर में पंजीयन होने की वजह से सर्वर ठप होने की समस्या आ रही है, लेकिन न केवल सर्वर आधार केंद्रों में भी महिलाओं को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

2 लाख से अधिक महिलाओं का हुआ पंजीयनः सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत 30 अप्रैल तक 2 लाख 93 हजार 725 महिलाओं के आवेदन पंजीकृत कराए जाने हैं, जिन्हें पहले चरण में लाभ मिलेगा. अभी तक 2 लाख 90 हजार 16 पंजीयन हो चुके हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि दोपहर होते ही सरकारी सर्वर ठप हो जाता है. महिलाओं को पंजीयन के लिए 1 से 2 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है. ये दिक्कतें सबसे ज्यादा स्लम एरिया या फिर सूदूर ग्रामीण अंचल में सामने आ रही है. इसके कारण महिलाओं को भीषण गर्मी में दिनभर सेंटरों में खड़ा रहना पड़ रहा है.

लाडली बहना योजना से जुड़ी खबरें...

30 अप्रैल के पहले करना होगा पंजीयनः बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हड़ताल पर चल रही थी. पिछले दिनों हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया गया, जिसके बाद लाड़ली बहना के पंजीयन ने और रफ्तार पकड़ ली है. लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिला हितग्राही को हर माह एक हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जिसका पंजीयन 30 अप्रैल के पहले विभागीय अधिकारियों को करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.