ETV Bharat / state

Chhindwara News: सौंसर को जिला मुख्यालय बनाने के लिए अर्धनग्न प्रदर्शन, पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं सीएम शिवराज - सीएम शिवराज सिंह चौहान

छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहान पांढुर्णा को जिला बनाने को लेकर ऐलान कर चुके हैं. इधर, सौंसर को जिला मुख्यालय बनाने के लिए लोगों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया है.

Chhindwara News
सौंसर को जिला मुख्यालय बनाने की मांग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 5:57 PM IST

सौंसर जिला मुख्यालय बनाने को लेकर प्रदर्शन

छिन्दवाड़ा। सौंसर तहसील को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा कर चुके हैं. वहीं, रक्षाबंधन के दिन सौंसर के लोगों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और सौंसर को जिला मुख्यालय बनाने की मांग की है. दरअसल, 24 अगस्त को मुख्यमंत्री सौंसर की जाम सांवली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक का भूमि पूजन करने पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "पांढुर्णा तहसील और सौंसर तहसील के साथ ही नांदनवाड़ी उप तहसील को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाया जाएगा." इसके 24 घंटे बाद ही दावे आपत्ति के लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. जिसमें एक महीने का समय दिया गया है. सौंसर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि "पांढुर्णा जिला बनने से काफी विसंगतियां होंगी, इसलिए जिला मुख्यालय सौंसर रखना चाहिए".

जिला मुख्यालय के लिए सौंसर क्यों जरूरी ये है: कुछ दिनों से सौंसर तहसील को जिला बनाने की मांग सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर जोरों से चल रही है. इस मांग को अमलीजामा पहनाने के लिए आम जनता, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व अन्य संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है. सौंसर को आखिर जिला क्यों बनाया जाए और सौंसर के जिला बनने से क्या फायदा होगा, इस पर लोंगो का कहना है कि "सौंसर क्षेत्र खनिज संपदा, पर्यटन, कृषि, औद्योगिक क्षेत्र, परिवहन, जिला बनने की शर्तों को पूरा करता है, वहीं सौसर क्षेत्र की जनसंख्या करीब 2 लाख से ज्यादा है. बिछुआ और मोहखेड़ जिसकी दूरी सौंसर से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर है. सौसर में 2 जिला पंचायत क्षेत्र, जनपद 20, नगरपंचायत 03, नगर पालिका 1 और ग्राम पंचायत 59 हैं और 1911 में तहसील भवन बना है तो अग्रेजों के जमाने की 1883 की तहसील बताई जा रही है, जिससे 2 तहसील पांढुर्णा और बिछुआ अलग हुए हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने कहा मोहखेड़ के साथ असमंजस: सौंसर को जिला मुख्यालय बनाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने गांधी प्रतिमा के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री शिवारज से सौंसर को जिला मुख्यालय बनाने की मांग की है. वहीं इस मामले में कांग्रेस के विधायक विजय चौरे का कहना है कि "सौंसर विधानसभा में मोहखेड़ तहसील भी आती है, लेकिन मोहखेड़ तहसील को जिला बनाने के प्रस्ताव में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में मोहखेड़ तहसील विधानसभा सौंसर में तो रहेगी, लेकिन जिला छिंदवाड़ा में लगेगा, जिससे उन्हें कामों के लिए दो-दो कलेक्टर के पास जाना पड़ेगा और चुनाव में भी परेशानी होगी."

सौंसर जिला मुख्यालय बनाने को लेकर प्रदर्शन

छिन्दवाड़ा। सौंसर तहसील को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा कर चुके हैं. वहीं, रक्षाबंधन के दिन सौंसर के लोगों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और सौंसर को जिला मुख्यालय बनाने की मांग की है. दरअसल, 24 अगस्त को मुख्यमंत्री सौंसर की जाम सांवली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक का भूमि पूजन करने पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "पांढुर्णा तहसील और सौंसर तहसील के साथ ही नांदनवाड़ी उप तहसील को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाया जाएगा." इसके 24 घंटे बाद ही दावे आपत्ति के लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. जिसमें एक महीने का समय दिया गया है. सौंसर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि "पांढुर्णा जिला बनने से काफी विसंगतियां होंगी, इसलिए जिला मुख्यालय सौंसर रखना चाहिए".

जिला मुख्यालय के लिए सौंसर क्यों जरूरी ये है: कुछ दिनों से सौंसर तहसील को जिला बनाने की मांग सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर जोरों से चल रही है. इस मांग को अमलीजामा पहनाने के लिए आम जनता, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व अन्य संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है. सौंसर को आखिर जिला क्यों बनाया जाए और सौंसर के जिला बनने से क्या फायदा होगा, इस पर लोंगो का कहना है कि "सौंसर क्षेत्र खनिज संपदा, पर्यटन, कृषि, औद्योगिक क्षेत्र, परिवहन, जिला बनने की शर्तों को पूरा करता है, वहीं सौसर क्षेत्र की जनसंख्या करीब 2 लाख से ज्यादा है. बिछुआ और मोहखेड़ जिसकी दूरी सौंसर से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर है. सौसर में 2 जिला पंचायत क्षेत्र, जनपद 20, नगरपंचायत 03, नगर पालिका 1 और ग्राम पंचायत 59 हैं और 1911 में तहसील भवन बना है तो अग्रेजों के जमाने की 1883 की तहसील बताई जा रही है, जिससे 2 तहसील पांढुर्णा और बिछुआ अलग हुए हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने कहा मोहखेड़ के साथ असमंजस: सौंसर को जिला मुख्यालय बनाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने गांधी प्रतिमा के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री शिवारज से सौंसर को जिला मुख्यालय बनाने की मांग की है. वहीं इस मामले में कांग्रेस के विधायक विजय चौरे का कहना है कि "सौंसर विधानसभा में मोहखेड़ तहसील भी आती है, लेकिन मोहखेड़ तहसील को जिला बनाने के प्रस्ताव में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में मोहखेड़ तहसील विधानसभा सौंसर में तो रहेगी, लेकिन जिला छिंदवाड़ा में लगेगा, जिससे उन्हें कामों के लिए दो-दो कलेक्टर के पास जाना पड़ेगा और चुनाव में भी परेशानी होगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.