ETV Bharat / state

Chhindwara News: भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बने दिनेश अंगारिया, बीजेपी बोली- ये सिर्फ हमारी पार्टी में संभव - बटकाखापा मंडल

बटकाखापा मंडल के खिरकीघाट बूथ के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया को मध्य प्रदेश सरकार ने भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है.

Chhindwara News
भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बने दिनेश अंगारिया
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 3:59 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के बटकाखापा मंडल के खिरकीघाट बूथ के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया को मध्य प्रदेश सरकार ने भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है. बीजेपी ने कहा है कि यह भाजपा में ही संभव है कि एक बूथ अध्यक्ष भी इस पद तक जा सकता है.

उर्मिला भारती के बाद दिनेश अंगारिया बने अध्यक्षः भारिया जनजाति के उत्थान के उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार ने भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण का गठन किया था. इसमें उर्मिला भारती को अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उर्मिला भारती को अध्यक्ष बनाने के बाद से ही जाति को लेकर विवाद चल रहा था. फिर भी उनका कार्यकाल पूरा हुआ था. अब एक बार फिर अमरवाड़ा विधानसभा के दिनेश अंगारिया को मध्य प्रदेश सरकार ने अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस मामले में बीजेपी का कहना है कि एक बूथ अध्यक्ष को भारिया जनजाति प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. दिनेश अंगारिया खिरकी घाट बूथ 51 के अध्यक्ष हैं. ये बीजेपी में ही संभव है, क्योंकि कांग्रेस में तो सिर्फ एक ही परिवार की सत्ता चलती है. छिन्दवाड़ा में कमलनाथ का परिवार है तो देश में गांधी परिवार.

Chhindwara News
भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बने दिनेश अंगारिया

ये भी पढ़ें :-

जनजाति के उत्थान के लिए भारिया विकास प्राधिकरण का गठनः भारिया जनजाति छिंदवाड़ा के मुख्य रूप से पातालकोट में पाई जाती है. इसके अलावा अब कुछ लोग दूसरी जगह भी शिफ्ट हो चुके हैं. इसी जनजाति के उत्थान के लिए भारिया विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है. इसके तहत सरकार की योजनाओं और अलग से बजट देकर इस भारिया जनजाति का उत्थान किया जा सके ऐसी सरकार की मंशा है.

छिंदवाड़ा। जिले के बटकाखापा मंडल के खिरकीघाट बूथ के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया को मध्य प्रदेश सरकार ने भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है. बीजेपी ने कहा है कि यह भाजपा में ही संभव है कि एक बूथ अध्यक्ष भी इस पद तक जा सकता है.

उर्मिला भारती के बाद दिनेश अंगारिया बने अध्यक्षः भारिया जनजाति के उत्थान के उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार ने भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण का गठन किया था. इसमें उर्मिला भारती को अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उर्मिला भारती को अध्यक्ष बनाने के बाद से ही जाति को लेकर विवाद चल रहा था. फिर भी उनका कार्यकाल पूरा हुआ था. अब एक बार फिर अमरवाड़ा विधानसभा के दिनेश अंगारिया को मध्य प्रदेश सरकार ने अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस मामले में बीजेपी का कहना है कि एक बूथ अध्यक्ष को भारिया जनजाति प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. दिनेश अंगारिया खिरकी घाट बूथ 51 के अध्यक्ष हैं. ये बीजेपी में ही संभव है, क्योंकि कांग्रेस में तो सिर्फ एक ही परिवार की सत्ता चलती है. छिन्दवाड़ा में कमलनाथ का परिवार है तो देश में गांधी परिवार.

Chhindwara News
भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बने दिनेश अंगारिया

ये भी पढ़ें :-

जनजाति के उत्थान के लिए भारिया विकास प्राधिकरण का गठनः भारिया जनजाति छिंदवाड़ा के मुख्य रूप से पातालकोट में पाई जाती है. इसके अलावा अब कुछ लोग दूसरी जगह भी शिफ्ट हो चुके हैं. इसी जनजाति के उत्थान के लिए भारिया विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है. इसके तहत सरकार की योजनाओं और अलग से बजट देकर इस भारिया जनजाति का उत्थान किया जा सके ऐसी सरकार की मंशा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.