ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा नगर निगम पानी बर्बाद करने वाले 700 लोगों के नल कनेक्शन काटेगा - छिंदवाड़ा में पानी बिल बकाया

पानी की बर्बादी को लेकर नगर निगम छिंदवाड़ा सख्त हो गया है. नल का पानी बहाने वाले ऐसे 700 लोगों के कनेक्शन काटे जाएंगे. इसके लिए नगर निगम ने नोटिस जारी किए हैं. ये लोग पानी का बिल भी नहीं जमा कर रहे. (Chhindwara Municipal Corporation) (Notice of 700 people in Chhindwara)

Notice of 700 people in Chhindwara
पानी बहाने वाले के कनेक्शन कटेंगे
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 2:43 PM IST

छिंदवाड़ा। बेवजह पानी बहाने पर नगर निगम ने सोनपुर मल्टी के सात सौ से ज्यादा लोगों पर कारवाई की है. कुछ दिनों पहले निगम ने अल्टीमेटम देते हुए सुधार की हिदायत दी थी, लेकिन उसके बाद यहां रहने वाले लोगों ने सुधार नहीं किया. अब सात सौ लोगों को नोटिस जारी किया गया है. कनेक्शन कटने के डर से इन लोगों में हड़कंप मच गया है.

नल कनेक्शन काटा जाएगा : नगर निगम छिंदवाड़ा ने सोनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 14 सौ मकान बनाए हैं. सोनपुर में पानी टंकी निर्माण के बाद नगर निगम ने मल्टी में जल समस्या पूरी तरह से खत्म कर दी थी. वहां पहले पानी सप्लाई टैंकरों से किया जा रहा था, लेकिन अब टंकी बनने के बाद समस्या खत्म हो गई है. यहां रहने वाले लोग वाल्ब नहीं लगा रहे. इस वजह से रोजाना हजारों लीटर पानी बेवजह बह रहा है. स्थानीय लोग नहीं माने तो नगर निगम ने 7 सौ ज्यादा लोगों को नोटिस जारी कर कनेक्शन काटने का हवाला दिया.

मालवा का गेहूं बनेगा अब मिस्र का आहार, गेहूं को परखने इंदौर पहुंची इजिप्ट की टीम

बिल भी नहीं जमा कर रहे : नगर निगम के सहायक यंत्री विवेक चौहान ने बताया कि सोनपुर मल्टी में पानी सप्लाई के लिए नगर निगम ने अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. डिस्ट्रीब्यूटर लाइन से सप्लाई कर टंकी में पानी पहुंचाया. लेकिन इसके बाद भी यहां के हितग्राही नगर निगम को जलकर देने के लिए तैयार नहीं हैं. 300 से ज्यादा हितग्राहियों पर दो साल से ज्यादा का बिल बकाया है. वाल्ब नहीं लगाने की वजह से सोनपुर मल्टी में पानी की बर्बादी हो रही है. इसके बाद नगर निगम ने यहां रहने वाले 7 सौ से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किया है. (Chhindwara Municipal Corporation) (Notice of 700 people in Chhindwara)

छिंदवाड़ा। बेवजह पानी बहाने पर नगर निगम ने सोनपुर मल्टी के सात सौ से ज्यादा लोगों पर कारवाई की है. कुछ दिनों पहले निगम ने अल्टीमेटम देते हुए सुधार की हिदायत दी थी, लेकिन उसके बाद यहां रहने वाले लोगों ने सुधार नहीं किया. अब सात सौ लोगों को नोटिस जारी किया गया है. कनेक्शन कटने के डर से इन लोगों में हड़कंप मच गया है.

नल कनेक्शन काटा जाएगा : नगर निगम छिंदवाड़ा ने सोनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 14 सौ मकान बनाए हैं. सोनपुर में पानी टंकी निर्माण के बाद नगर निगम ने मल्टी में जल समस्या पूरी तरह से खत्म कर दी थी. वहां पहले पानी सप्लाई टैंकरों से किया जा रहा था, लेकिन अब टंकी बनने के बाद समस्या खत्म हो गई है. यहां रहने वाले लोग वाल्ब नहीं लगा रहे. इस वजह से रोजाना हजारों लीटर पानी बेवजह बह रहा है. स्थानीय लोग नहीं माने तो नगर निगम ने 7 सौ ज्यादा लोगों को नोटिस जारी कर कनेक्शन काटने का हवाला दिया.

मालवा का गेहूं बनेगा अब मिस्र का आहार, गेहूं को परखने इंदौर पहुंची इजिप्ट की टीम

बिल भी नहीं जमा कर रहे : नगर निगम के सहायक यंत्री विवेक चौहान ने बताया कि सोनपुर मल्टी में पानी सप्लाई के लिए नगर निगम ने अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. डिस्ट्रीब्यूटर लाइन से सप्लाई कर टंकी में पानी पहुंचाया. लेकिन इसके बाद भी यहां के हितग्राही नगर निगम को जलकर देने के लिए तैयार नहीं हैं. 300 से ज्यादा हितग्राहियों पर दो साल से ज्यादा का बिल बकाया है. वाल्ब नहीं लगाने की वजह से सोनपुर मल्टी में पानी की बर्बादी हो रही है. इसके बाद नगर निगम ने यहां रहने वाले 7 सौ से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किया है. (Chhindwara Municipal Corporation) (Notice of 700 people in Chhindwara)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.