छिंदवाड़ा। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल शनिवार को जुन्नारदेव पहुंचे और नगर पालिका परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये. इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दीं एवं नागरिकों के हित में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया.
सत्ता परिवर्तन से भाजपा ने किया है व्यवस्था परिवर्तन: इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि देश बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है. उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि "सभी मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा के साथ कार्य करें. आमजन के हृदय से जुड़ें. उनकी खुशहाली और तरक्की के लिए कार्य करें". उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिकारी, कर्मचारियों और आमजन से भी प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरी तरह साकार करने के लिए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मिलकर कार्य करने की अपील की. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सभी से सहयोग करने और हर घर में कम से कम एक पौधे का रोपण करने का आग्रह किया.
Chhindwara: मंच के बैनर पर नहीं थी तस्वीर, नगर निगम अध्यक्ष बोले अधिकारियों की बजा दूंगा ईंट से ईंट
नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के बाद प्रभारी मंत्री पटेल नगर पालिका सौंसर और नगर परिषद मोहगांव के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए और नवनिर्वाचित पार्षदों व अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं दीं.