ETV Bharat / state

chhindwara news: लालगांव में महाशिवरात्रि पर हुए शोभायात्रा विवाद ने पकड़ा तूल, समुदाय विशेष के मकानों पर पथराव-आगजनी, पुलिस तैनात - chhindwara news

महाशिवरात्रि के मौके पर छिंदवाड़ा के लालगांव में शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है. डीजे बजाने से शुरू हुए इस विवाद में अब लालगांव में एक समुदाय द्वारा पथराव और आगजनी की गई है. हालात काबू करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.

shobhayatra controversy
शोभायात्रा पर विवाद
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 2:39 PM IST

शोभायात्रा पर विवाद

छिंदवाड़ा। जिले के लालगांव में महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा में तोड़फोड़ और कहा-सुनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. ताजा घटनाक्रम में रविवार को लालगांव में मकानों पर जमकर पथराव किया गया. कुछ जगहों पर आगजनी भी सामने आई है. तनाव बढ़ता देख इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

तोड़फोड़ के आरोपियों के मकानों पर पथराव : दरअसल, चांद के लालगांव से गुजरने के दौरान महाशिवरात्रि की शोभायात्रा में तोड़फोड़ की घटना के विरोध में रविवार को एक समुदाय द्वारा रैली निकालकर विरोध किया जा रहा था. जब यह रैली लालगांव के विशेष इलाके में पहुंची तो इसमें शामिल कुछ युवा भड़क गए. उन्होंने शोभायात्रा के दौरान तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. देखते ही देखते मामले ने गंभीर रूप ले लिया. मकानों पर पथराव शुरू हो गया. लकड़ी की एक टाल में आग लगा दी गई.

छिंदवाड़ा के चांद में महाशिवरात्रि पर तनाव, एक युवक ने शोभायात्रा के दौरान तोड़ डाला साउंड सिस्टम, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव-चक्काजाम

हलका बल प्रयोग कर उपद्रवियों को भगाया : सूचना मिलते ही पुलिस बल लालगांव पहुंंचा और उपद्रवियों को काबू करने की कवायद शुरू की गई. हलके बल प्रयोग से उनको वहां से हटाया गया. आला अधिकारी इस मामले में अब जल्दी एक्शन लेने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे पास घटना का वीडियो फुटेज है. इसके माध्यम से उपद्रवियों की पहचानकर उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी.' किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. रात में भी गश्त की जा रही है.

छिंदवाड़ा आदिवासी छात्राओं की मार्कशीट पर कॉलेज का कब्जा, पीड़ितों ने कलेक्टर से की शिकायत

महाशिवरात्रि शोभायात्रा में की गई थी तोड़फोड़ : पूरा मामला शनिवार को महाशिवरात्रि पर शुरू हुआ था, जब लालगांव में भगवान शिव और माता पार्वती की शोभायात्रा निकाली जा रही थी. मस्जिद के सामने से गुजरने के दौरान एक समुदाय के लोगों ने डीजे बजाने से मना किया. उन्होंने डीजे संचालक से बदसलूकी की तो शोभायात्रा में शामिल लोगों से उनकी बहस हो गई. एक युवक ने डीजे में लगा माइक और साउंड सिस्टम तोड़ दिया. इसके बाद शोभायात्रा रोक दी गई. गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने रात में ही थाने का घेराव और चक्काजाम कर दिया. उनकी मांग थी कि शोभायात्रा में खलल डालने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए. उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए. इस घटना के विरोध में ही रविवार को निकाली गई रैली के दौरान एक बार फिर हिंसा भड़क उठी.

शोभायात्रा पर विवाद

छिंदवाड़ा। जिले के लालगांव में महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा में तोड़फोड़ और कहा-सुनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. ताजा घटनाक्रम में रविवार को लालगांव में मकानों पर जमकर पथराव किया गया. कुछ जगहों पर आगजनी भी सामने आई है. तनाव बढ़ता देख इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

तोड़फोड़ के आरोपियों के मकानों पर पथराव : दरअसल, चांद के लालगांव से गुजरने के दौरान महाशिवरात्रि की शोभायात्रा में तोड़फोड़ की घटना के विरोध में रविवार को एक समुदाय द्वारा रैली निकालकर विरोध किया जा रहा था. जब यह रैली लालगांव के विशेष इलाके में पहुंची तो इसमें शामिल कुछ युवा भड़क गए. उन्होंने शोभायात्रा के दौरान तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. देखते ही देखते मामले ने गंभीर रूप ले लिया. मकानों पर पथराव शुरू हो गया. लकड़ी की एक टाल में आग लगा दी गई.

छिंदवाड़ा के चांद में महाशिवरात्रि पर तनाव, एक युवक ने शोभायात्रा के दौरान तोड़ डाला साउंड सिस्टम, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव-चक्काजाम

हलका बल प्रयोग कर उपद्रवियों को भगाया : सूचना मिलते ही पुलिस बल लालगांव पहुंंचा और उपद्रवियों को काबू करने की कवायद शुरू की गई. हलके बल प्रयोग से उनको वहां से हटाया गया. आला अधिकारी इस मामले में अब जल्दी एक्शन लेने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे पास घटना का वीडियो फुटेज है. इसके माध्यम से उपद्रवियों की पहचानकर उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी.' किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. रात में भी गश्त की जा रही है.

छिंदवाड़ा आदिवासी छात्राओं की मार्कशीट पर कॉलेज का कब्जा, पीड़ितों ने कलेक्टर से की शिकायत

महाशिवरात्रि शोभायात्रा में की गई थी तोड़फोड़ : पूरा मामला शनिवार को महाशिवरात्रि पर शुरू हुआ था, जब लालगांव में भगवान शिव और माता पार्वती की शोभायात्रा निकाली जा रही थी. मस्जिद के सामने से गुजरने के दौरान एक समुदाय के लोगों ने डीजे बजाने से मना किया. उन्होंने डीजे संचालक से बदसलूकी की तो शोभायात्रा में शामिल लोगों से उनकी बहस हो गई. एक युवक ने डीजे में लगा माइक और साउंड सिस्टम तोड़ दिया. इसके बाद शोभायात्रा रोक दी गई. गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने रात में ही थाने का घेराव और चक्काजाम कर दिया. उनकी मांग थी कि शोभायात्रा में खलल डालने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए. उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए. इस घटना के विरोध में ही रविवार को निकाली गई रैली के दौरान एक बार फिर हिंसा भड़क उठी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.