छिंदवाड़ा। जिले के छोटी बाजार में दुर्गा श्री ज्वेलर्स की दुकान में सोमवार के दिन दुकान संचालक सोहन ताम्रकार को पेट और पैर पर गोली मार दी गई. (Robbery Attempt in Jewellery shop). उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से नागपुर रेफर कर दिया गया है. दुकान में लूट करने पहुंचा आरोपी आर्मी में मेरठ में पदस्थ था. आर्मी ने उसे जम्मू भेजा था, लेकिन वह गया नहीं भागकर अपने घर चारगांव आ गया था. आर्मी ने उसे भगोड़ा घोषित किया है.
चारगांव का रहने वाला है आरोपी: आरोपी का नाम संदीप यादव बताया जा रहा है. यह छिंदवाड़ा के चारगांव का रहने वाला है. आरोपी सोमवार को सुबह जवेलर्स में लूट करने के लिए अपनी बाइक से नाइन एमएम कार्बाइन गन और एक बड़ा चाकू में छिपाकर लेकर पहुंचा था. उसके पास जो बाइक थी वह चोरी की बताई गई है. पुलिस की जांच में आरोपी ने बताया कि, वह सेना का भगोड़ा सिपाही है.
ATS की टीम पहुंची छिंदवाड़ा,: एसपी विनायक वर्मा के मुताबिक लुटेरा छिंदवाड़ा जिले के चारगांव का ही रहने वाला संदीप यादव है. उसके पास से एक आईकार्ड बरामद हुआ है. जिससे जम्मू कश्मीर में नायक रेंक में पदस्थ होना पता चला है. आरोपी के कब्जे से एक बकानुमा धारदार हथियार भी मिला है. सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि, आरोपी ने जिस कार्बाइन का वारदात में प्रयोग किया, उसका इस्तेमाल सिर्फ सशस्त्र सेना में किया जाता है.
छिंदवाड़ा पहुंची जबलपुर की टीम: सेना की कार्बाइन से वारदात की खबर लगते ही ATS भी एक्टिव हो गई है. जानकारी के मुताबिक हथियार की पड़ताल के लिए जबलपुर से एक टीम छिंदवाड़ा पहुंची है. संदीप के पास यह कार्बाइन कहां से आई और किस रेजीमेंट में पदस्थ है, इस सिलसिले में पड़ताल की जा रही है.
SIT टीम गठित: बड़ी बात यह है कि, उसके पास से जो गन बरामद की गई है वह आर्मी की है या नही यह जांच में है. एस पी विनायक वर्मा ने जांच के लिए एसआईटी बना दी है. जिसमे अतिरिक्त एसपी संजीव उइके सिटी एसपी अमन मिश्रा कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत टी आई कुंडीपुरा राकेश भारती टी आई देहात थाना भी शामिल हैं.