छिंदवाड़ा। उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर ही अब छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में स्थित जाम सावली के प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में जल्द हनुमान लोक बनेगा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में इसकी घोषणा की है. विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चली चर्चा के जवाब में घोषणा की है कि छिंदवाड़ा की जाम सावली में हनुमान लोक बनाया जाएगा.
चमत्कारों से होता है असाध्य रोगों का इलाज: जाम सावली मंदिर में स्वयं हनुमान जी विराजमान हैं, उनकी मूर्ति लेटी हुई मुद्रा में हैं, कहा जाता है कि हनुमान जी खुद ही यहां प्रकट हुए थे. भगवान का चमत्कार इतना है कि इनके दर पर आने से ही हर असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं, विश्राम मुद्रा में लेटे हुए चमत्कारी हनुमान प्रतिमा की नाभि से लगातार जल निकलता रहता है. आज तक लोगों को पता नहीं लग पाया है कि, वो जल कहां से निकलता है. जल की महिमा ऐसी है कि आप कितने भी दिन जल को अपने घर में रख लो खराब नहीं होता. लोगों का मानना ये भी है कि इस जल को पीने से या घर में रखने से बाधाएं नहीं आती हैं.
ऐसी हनुमान की प्रतिमा दुनिया में कहीं नहीं: जाम सावली हनुमान जी मंदिर का एक और रहस्य ये है कि, जब भगवान राम वन जा रहे थे तो विश्राम के लिए यहां रुके थे. इस दौरान उन्होंने यहां काफी खजाना छोड़ दिया था, उसी खजाना की रक्षा के लिए हनुमान जी यहां पर लेटे हुए हैं. साथ ही लोगों की मान्यता ये भी है कि इस मंदिर में दर्शन करने पर मानसिक रोगों से छुटकारा मिल जाता है. किसी को कोई भी बीमारी हो ठीक हो जाती है, इसी वजह से यहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी मुरादें पूरी करने के लिए आते हैं.