छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम कमलनाथ के गृह जिले में जश्न मनाया गया. जहां कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं जमकर नाचे और मिठाइयां बांटी. इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि सीएम कमलनाथ ने सफलतापूर्वक एक साल पूरा किया है.
सीएम कमलनाथ के गृह जिला में कमलनाथ सरकार के एक साल होने पर कांग्रेस कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया. साथ ही उन्होंने एक दूसरों को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी. सीएम ने 365 दिन में 365 वादे पूरे किए. जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि सीएम ने 365 दिन में 365 वादे पूरे किए है. जिले में मेडिकल कॉलेज खोला गया, सुपर स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल बनाया जा रहा है, जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग बन रही है और पानी के लिए उचित व्यवस्था भी कर दी गई है.
गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि कृषि विद्यालय और हॉर्टिकल्चरल विद्यालय पर भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. साथ ही जिले को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है.