छिंदवाड़ा। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. शहर में दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसकी वजह सड़क पर घूम रहे आवारा पशु हैं. आवारा पशु कहीं भी सड़क के बीचोबीच बैठ जाते हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है.
छिंदवाड़ा के मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. नगर पालिका निगम इन पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में रखने की बात तो करता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पशुओं के चलते आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
छिंदवाड़ा और जिले भर में सांसद नकुल नाथ गोशाला खोलने की बात कह चुके हैं, लेकिन नगर पालिका निगम के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.