छिंदवाड़ा । बीजेपी 29 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले के सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है. इस प्रशिक्षण शिविर की कार्ययोजना बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छिंदवाड़ा में सिवनी के पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैठक की .
बीजेपी नेताओं ने बनाई रणनीति
बीजेपी नेताओं ने इस दौरान आगे की रणनीति बनाई. संविधान दिवस के अवसर पर भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सिवनी के पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता प्रशिक्षण सतत् चलने वाली प्रक्रिया है. अपनी विशिष्ट संगठन कार्यशैली के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दी बधाई
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षण शिविर के रूप में हमें एक महत्वपूर्ण अवसर मिला है. जिससे हम कार्यकर्ताओं को भाजपा संगठन की कार्यप्रणाली से परिचित करा सकेंगे. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है इससे प्रशिक्षित होकर कार्यकर्ताओं का व्यक्तित्व का विकास होगा.