ETV Bharat / state

BJP Chhindwara List: छिंदवाड़ा नगर निगम के बीजेपी ने उम्मीदवार की लिस्ट जारी की - छिंदवाड़ा नगर निगम के बीजेपी ने उम्मीदवार

छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव के 48 वार्डों में से भाजपा ने 47 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वार्ड नंबर 35 को अभी होल्ड रखा है. (BJP of Chhindwara Municipal Corporation)

BJP of Chhindwara Municipal Corporation
बीजेपी ने उम्मीदवार की लिस्ट जारी की
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 7:52 PM IST

छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी नगर पालिक निगम छिंदवाडा चुनाव पार्षद पद हेतु संभागीय कोर ग्रुप द्वारा अनुमोदित नामों की सूची में जारी हो गई है. नगर पालिक निगम छिदवाडा चुनाव उम्मीदवार के नाम वार्ड क्रमांक 1 मीना मरकाम, 2 शोभना संतोष राय, 3 राहुल ( बंटी ) उइके, 4 उदय पटेल, 5 रफीक भूरा भाई, 6 भारती साहू , 7 स्वाति कृपा शंकर सूर्यावंशी, 8 इन्द्रजीत सिंह वैश्य, 9 शिव भलावी, 10 संगीता सुरेश उइके, 11 शिल्पा राकेश पहाडे, 12 मीतू दीपक घई, 13 शैलेन्द्र बघेल बलराम यादव, 14 पूर्णिमा अलकेश मालवी, 15 जमुना मरकाम, 16 बलराम साहू, 17 अन्नु अभिलाष गोहर, 18 ज्योति शंकर बरमैया का नाम है.

MP Mayor Election: नामांकन भरने का सिलसिला शुरू, सागर, रीवा के कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल, पुष्यमित्र भार्गव ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

महिलाओं को भी अवसर : वार्ड 19 से अनिता शर्मा, 20 कविता शिव मालवी, 21 भागवती राजकुमारी बघेल, 22 मनोज चौरे, 23 प्रहलाद यादव, 24 विजय पाण्डे, 25 गरिमा पति प्रतीक दामोदर, 26 किरण हरिओम सोनी, 27 विकास राय, 28 नारायण बबलू पराते, 29 रिजवाना नौशाद, 30 मोहम्मद शाहिद, 31 प्रतिभा साबले, 32 मोरेश्वर हिवसे, 33 कल्पना बारस्कर, 34 दिवाकर सदारंग, 36 दीपा राजेश मोखलगाय, 37 प्रवीणा जागेन्द्र 39 अनुभूति सिन्हा 40 श्यामराव कपाले 41 विजय झांझरी 42 दिनेश मालवी 43 नितिन खंडेलवाल 44 सुनीता यादव 45 राजकुमार गोनेकर 46 रीत सन्न लालवानी 47 लोकेश डेहरिया 48 सुखपाल सिंह मरकाम को प्रत्याशी बनाया है.

छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी नगर पालिक निगम छिंदवाडा चुनाव पार्षद पद हेतु संभागीय कोर ग्रुप द्वारा अनुमोदित नामों की सूची में जारी हो गई है. नगर पालिक निगम छिदवाडा चुनाव उम्मीदवार के नाम वार्ड क्रमांक 1 मीना मरकाम, 2 शोभना संतोष राय, 3 राहुल ( बंटी ) उइके, 4 उदय पटेल, 5 रफीक भूरा भाई, 6 भारती साहू , 7 स्वाति कृपा शंकर सूर्यावंशी, 8 इन्द्रजीत सिंह वैश्य, 9 शिव भलावी, 10 संगीता सुरेश उइके, 11 शिल्पा राकेश पहाडे, 12 मीतू दीपक घई, 13 शैलेन्द्र बघेल बलराम यादव, 14 पूर्णिमा अलकेश मालवी, 15 जमुना मरकाम, 16 बलराम साहू, 17 अन्नु अभिलाष गोहर, 18 ज्योति शंकर बरमैया का नाम है.

MP Mayor Election: नामांकन भरने का सिलसिला शुरू, सागर, रीवा के कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल, पुष्यमित्र भार्गव ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

महिलाओं को भी अवसर : वार्ड 19 से अनिता शर्मा, 20 कविता शिव मालवी, 21 भागवती राजकुमारी बघेल, 22 मनोज चौरे, 23 प्रहलाद यादव, 24 विजय पाण्डे, 25 गरिमा पति प्रतीक दामोदर, 26 किरण हरिओम सोनी, 27 विकास राय, 28 नारायण बबलू पराते, 29 रिजवाना नौशाद, 30 मोहम्मद शाहिद, 31 प्रतिभा साबले, 32 मोरेश्वर हिवसे, 33 कल्पना बारस्कर, 34 दिवाकर सदारंग, 36 दीपा राजेश मोखलगाय, 37 प्रवीणा जागेन्द्र 39 अनुभूति सिन्हा 40 श्यामराव कपाले 41 विजय झांझरी 42 दिनेश मालवी 43 नितिन खंडेलवाल 44 सुनीता यादव 45 राजकुमार गोनेकर 46 रीत सन्न लालवानी 47 लोकेश डेहरिया 48 सुखपाल सिंह मरकाम को प्रत्याशी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.