छिंदवाड़ा । जिले के अमरवाड़ा शहर स्थित नगरपालिका कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई. साथ ही इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
अमरवाड़ा नगर पालिका कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती विधिवत रूप से भाजपा नगर मंडल और बीजेपी के सभी अनुषांगिक संगठनों की उपस्थिति में वरिष्ठ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र जैन, वरिष्ठ बीजेपी नेता संतोष नेमा और नगरपालिका अध्यक्ष नवीन जैन रहे. कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी.
वही पूर्व मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी हमारे देश के एक पूर्व राजनेता हैं, जिन्हें भारतीय राजनीति में अपना काफी योगदान दिया है. वाजपेयी जी की छवि बिल्कुल साफ रही है. इस कारण इनका सम्मान न केवल इनकी पार्टी द्वारा किया जाता है, बल्कि विपक्षी दलों द्वारा भी किया जाता है.
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने कहा कि वाजपेयी जी ने हमारे देश के पीएम रहते हुए हमारे देश की तरक्की के लिए कई कार्य किए हैं. इनके द्वारा हमारे देश को दी गई सेवाओं के चलते ही इन्हें साल 2015 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न भी दिया जा चुका है. इसके अलावा इनके जन्म दिवस को भारत सरकार द्वारा सुशासन दिवस के रूप में घोषित किया गया है.