छिंदवाड़ा। कॉर्न सिटी के नाम से देश भर में मशहूर छिंदवाड़ा भी लॉकडाउन के असर से अछूता नहीं है. कोरोना के कहर ने लोगों को अपने घरों में कैद कर दिया है. जिस कारण लोग घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को मिस कर रहे हैं. ETV भारत आपको छिंदवाड़ा की उन तमाम तस्वीरों से रूबरू कराने जा रहा है, जो कहीं न कहीं ज्यादातर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हुई हैं.
कॉर्न सिटी के लिए बनाई गई झोपड़ी जनता कर्फ्यू पर बनाई गई सुंदर पेंटिंग ELC चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हेलो छिंदवाड़ा सेल्फी प्वाइंट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ली थी सेल्फी फवारा चौक पर लगी गांधी प्रतिमा, जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था कलेक्ट्रेट में बना सुंदर आकर्षक दीवार, रात की रंग बिरंगी लाइटिंग के साथ रेलवे स्टेशन के सामने का सुनसान पड़ा ब्रिज मानसरोवर के पीछे आई लव छिंदवाड़ा की आकर्षक सेल्फी प्वाइंट सत्कार तिराहा पर डॉ अंबेडकर की प्रतिमा कॉर्न सिटी छिंदवाड़ा, सेल्फी प्वाइंट छिंदवाड़ा की पहचान कलेक्ट्रेट रोड पर वन्य प्राणियों की आकर्षक प्रदर्शनी