छिंदवाड़ा। जिले के मक्का उत्पादक किसान इस बार अपनी फसल के लिए खासे परेशान है. विदेशों में प्रकोप फैलाने वाला फॉल आर्मीवर्म कीट इस बार छिंदवाड़ा में मक्का फसल के लिए परेशानी का सबब बन गया है. किसानों का कहना है कि इस कीट की चपेट में आने से उनकी फसल बर्बाद हो गई है. वहीं प्रशासन, किसानों की समस्या को अनसुना कर रहा है.
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी तक जो जानकारी हमारे पास आई है, उसके मुताबिक 128 गांव में 2 से ढ़ाई हजार एकड़ में यह बीमारी अपनी प्रारम्भिक अवस्था की संभावना है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश देते हुए छिंडवाड़ा सहित प्रदेश में अन्य जिलों में फॉल आर्मीवर्म के नियंत्रण के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को दवाईयों को खरीदने के निर्देश दिए है.
बता दें कि छिंदवाड़ा के पांच विकासखंडों में फॉल आर्मीवर्म कीट अपने पैर पसार चुका है. इस कीट से सबसे ज्यादा प्रभावित वाले क्षेत्र छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा और बिछुआ के गांव है. इस कीट से छिंदवाड़ा विकासखंड के 37, अमरवाड़ा के 36 और बिछुआ के 30 गांव के खेतों में मक्का की फसल खराब की कगार पर है.