ETV Bharat / state

फॉल आर्मीवर्म कीट से चौपट हुई मक्का की फसल, किसानों ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप - छिंदवाड़ा समाचार

जिले के मक्का किसानों पर इस बार भयंकर आपदा आई है दरअसल, विदेशों में प्रकोप फैलाने वाला फॉल आर्मीवर्म नाम का कीट इस बार छिंदवाड़ा में मक्का फसल में दस्तक दे चुका है जिससे किसानों की पूरी फसल ही चौपट हो गई है.

chhindwara
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 5:41 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के मक्का उत्पादक किसान इस बार अपनी फसल के लिए खासे परेशान है. विदेशों में प्रकोप फैलाने वाला फॉल आर्मीवर्म कीट इस बार छिंदवाड़ा में मक्का फसल के लिए परेशानी का सबब बन गया है. किसानों का कहना है कि इस कीट की चपेट में आने से उनकी फसल बर्बाद हो गई है. वहीं प्रशासन, किसानों की समस्या को अनसुना कर रहा है.

फॉल आर्मीवर्म कीट से परेशान किसान

कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी तक जो जानकारी हमारे पास आई है, उसके मुताबिक 128 गांव में 2 से ढ़ाई हजार एकड़ में यह बीमारी अपनी प्रारम्भिक अवस्था की संभावना है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश देते हुए छिंडवाड़ा सहित प्रदेश में अन्य जिलों में फॉल आर्मीवर्म के नियंत्रण के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को दवाईयों को खरीदने के निर्देश दिए है.

बता दें कि छिंदवाड़ा के पांच विकासखंडों में फॉल आर्मीवर्म कीट अपने पैर पसार चुका है. इस कीट से सबसे ज्यादा प्रभावित वाले क्षेत्र छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा और बिछुआ के गांव है. इस कीट से छिंदवाड़ा विकासखंड के 37, अमरवाड़ा के 36 और बिछुआ के 30 गांव के खेतों में मक्का की फसल खराब की कगार पर है.

छिंदवाड़ा। जिले के मक्का उत्पादक किसान इस बार अपनी फसल के लिए खासे परेशान है. विदेशों में प्रकोप फैलाने वाला फॉल आर्मीवर्म कीट इस बार छिंदवाड़ा में मक्का फसल के लिए परेशानी का सबब बन गया है. किसानों का कहना है कि इस कीट की चपेट में आने से उनकी फसल बर्बाद हो गई है. वहीं प्रशासन, किसानों की समस्या को अनसुना कर रहा है.

फॉल आर्मीवर्म कीट से परेशान किसान

कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी तक जो जानकारी हमारे पास आई है, उसके मुताबिक 128 गांव में 2 से ढ़ाई हजार एकड़ में यह बीमारी अपनी प्रारम्भिक अवस्था की संभावना है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश देते हुए छिंडवाड़ा सहित प्रदेश में अन्य जिलों में फॉल आर्मीवर्म के नियंत्रण के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को दवाईयों को खरीदने के निर्देश दिए है.

बता दें कि छिंदवाड़ा के पांच विकासखंडों में फॉल आर्मीवर्म कीट अपने पैर पसार चुका है. इस कीट से सबसे ज्यादा प्रभावित वाले क्षेत्र छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा और बिछुआ के गांव है. इस कीट से छिंदवाड़ा विकासखंड के 37, अमरवाड़ा के 36 और बिछुआ के 30 गांव के खेतों में मक्का की फसल खराब की कगार पर है.

Intro:छिंदवाड़ा। जिले के मक्का उत्पादक किसानों पर इस बार भयंकर आपदा आई हुई है दरअसल विदेशों में प्रकोप फैलाने वाली की फॉल आर्मीवर्म नाम का कीट इस बार छिंदवाड़ा में मक्का फसल में दस्तक दे चुका है,जो पूरी तरह फसलों को चौपट करने में लगा है।


Body:अब तक इस भयंकर बीमारी ने जिले के करीब 128 गांव को अपनी चपेट में ले लिया है जिसकी वजह से सैकड़ों हेक्टेयर में लगी मक्का की फसल चौपट हो रही है,
जिले के पांच विकास खंडों में इस कीट का प्रभाव ज्यादा दिख रहा है उसमें छिंदवाड़ा अमरवाड़ा और बिछुआ के गांव ज्यादा प्रभावित हैं छिंदवाड़ा विकासखंड के 37 अमरवाड़ा के 36 और बिछुआ के 30 गांव के खेतों में लगी मक्का पर आक्रमण कर चुका है वहीं चौरई के 15 और परासिया के 9 गांव में भी इस बीमारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

2 लाख 80 हजार हेक्टेयर में लगी है फसल।

छिंदवाड़ा मक्का का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला जिला है कृषि विभाग की मानें तो इस साल पूरे जिले में 2 लाख 80 हेक्टेयर जमीन में मक्का की फसल किसानों ने लगाई है खास बात है कि छिंदवाड़ा के किसान सिर्फ एक ही मक्का की फसल पर निर्भर रहते हैं।


Conclusion:मक्का किसानों पर आई आफत को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा दौरे के दौरान इस बीमारी से निपटने के लिए सरकार की तरफ से आधी कीमत में कीटनाशक दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अगर समय रहते इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं हुआ तो किसानों के लिए संकट खड़ा हो जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.