छिंदवाड़ा। तामिया के मलालढाना गांव में 12 मई को कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां एक परिवार में शादी रुकवाने गई पुलिस पार्टी पर हमला करने के मामले में शनिवार को जुन्नारदेव विधायक गांव पहुंचे. उन्होंने परिजनों से चर्चा की इस दौरान दुल्हन ने महिला टीआई पर लात मारने का आरोप लगाया, तो वहीं दुल्हन के पिता ने बताया कि उससे गुस्साए युवकों और महिलाओं ने टीआई को पटक पटक कर मारा.
दुल्हन के पिता ने विधायक सुनील उईके को बताया कि गांव में शादी हो रही थी. इसी दौरान तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा उनके गांव पहुंची और उन्हें समझाइश दी. इसके बाद भी लोगों ने जब बात नहीं मानी तो टीआई ने आपा खो दिया. पहले खाना खाने वाले लोगों की पत्तल पर लात मारी. इसके बाद घर के अंदर घुस कर पूजा में बैठी दुल्हन को भी लात मारी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों में कुछ युवक और महिलाओं ने टीआई को घर के दरवाजे के पास ही पटक कर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उनके सिर में चोटें आई हैं.
शादी में शामिल हुए थे करीब 200 लोग
पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि गांव में बिना अनुमति के कोरोना कर्फ़्यू के दौरान शादी हो रही है, जिसमें करीब 200 लोग शामिल है. पुलिस प्रशासन की टीम शादी रुकवाने पहुंची थी. इसी को लेकर विवाद हुआ था और टीआई की गाड़ी पर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. इसका वीडियो भी ग्रामीणों ने वायरल किया था.
इस पूरे मामले में पुलिस ने 14 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया है. जिसमें से 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और उनसे पूछताछ जारी है. इस मामले में और भी लोगों को आरोपी बनाया जा सकता है.
कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी स्थिति खराब, 50 प्रतिशत तक बढ़े अपराध
विवाद ले रहा राजनीतिक रंग
पूरा विवाद अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. एक तरफ जहां कांग्रेस विधायक परिजनों से मिलने गांव पहुंचे, तो वहीं भाजपा के पूर्व विधायक नत्थन शाह ऊइके ने इस मामले में थाना प्रभारी पर एट्रो सिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं, खुद दुल्हन के पिता विधायक को बता रहे हैं कि स्थानीय भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस और प्रशासन शादी रुकवाने पहुंचा था.