ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, पुलिस ने किया मामला दर्ज

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 6:52 PM IST

परासिया के आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ता आकास प्रजापति पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. हादसे में कार्यकर्ता को गंभीर चोटे आईं हैं आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Deadly attack on BJP worker
बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

छिंदवाड़ा। परासिया के आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ता आकाश प्रजापति पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया है. हमले में कार्यकर्ता को गंभीर चोटें लगी हैं. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

बीजेपी कार्यकर्ता मंगलवार को दोपहर मोटरसाइकल से अपने घर जा रहे थे. थोड़ी दूर जाने के बाद मोटरसाइकिल में आए दर्जनभर युवकों ने उनपर लाठी डंडे और तलवार से हमला कर किया और वहां से फरार हो गए. हमले में उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं. थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि घटना को लेकर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

सड़क हादसे के बाद भीड़ ने बाइक सवार से की मारपीट, मौके पर मौत

पुरानी रंजिश को लेकर हुआ हमला

भाजपा कार्यकर्ता पर हमले को लेकर माना जा रहा है कि यह पुरानी रंजिश है. पता चला है कि कार्यकर्ता का चांदामेटा में रहने वाले हर्षित वाजपेई से विवाद चल रहा है. पहले भी तीन-चार बार दोनों के बीच में विवाद हुआ है. इसी वजह से हर्षित के साथियों ने कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया है. वहीं, दूसरी और चांदामेटा थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले ने बताया कि हर्षित वाजपेई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें मजिस्ट्रेट ने 6 माह का बाउंड ओवर भरवाया था. हर्षित वाजपेई के द्वारा फिर से विवाद करने पर धारा 122 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया है, जहां न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर उसे 21 तारीख को गिरफ्तार किया गया है.

छिंदवाड़ा। परासिया के आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ता आकाश प्रजापति पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया है. हमले में कार्यकर्ता को गंभीर चोटें लगी हैं. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

बीजेपी कार्यकर्ता मंगलवार को दोपहर मोटरसाइकल से अपने घर जा रहे थे. थोड़ी दूर जाने के बाद मोटरसाइकिल में आए दर्जनभर युवकों ने उनपर लाठी डंडे और तलवार से हमला कर किया और वहां से फरार हो गए. हमले में उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं. थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि घटना को लेकर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

सड़क हादसे के बाद भीड़ ने बाइक सवार से की मारपीट, मौके पर मौत

पुरानी रंजिश को लेकर हुआ हमला

भाजपा कार्यकर्ता पर हमले को लेकर माना जा रहा है कि यह पुरानी रंजिश है. पता चला है कि कार्यकर्ता का चांदामेटा में रहने वाले हर्षित वाजपेई से विवाद चल रहा है. पहले भी तीन-चार बार दोनों के बीच में विवाद हुआ है. इसी वजह से हर्षित के साथियों ने कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया है. वहीं, दूसरी और चांदामेटा थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले ने बताया कि हर्षित वाजपेई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें मजिस्ट्रेट ने 6 माह का बाउंड ओवर भरवाया था. हर्षित वाजपेई के द्वारा फिर से विवाद करने पर धारा 122 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया है, जहां न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर उसे 21 तारीख को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.