छिन्दवाड़ा। डिंडौरी में पदस्थापना के दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटरों की फर्जी नियुक्ति के आरोप में घिरे छिन्दवाड़ा के जनजातीय विकास विभाग के सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े ने सफाई दी है. सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई भी नियुक्ति नहीं की है.
बता दें कि छिन्दवाड़ा के जनजातीय कार्य विभाग में भी 7 फर्जी नियुक्तियों का मामला सामने आया था. वहीं डिंडौरी के जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय में हुई फर्जी भर्ती मामले में जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
ये है मामला
⦁ डिंडौरी के जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय में नियम प्रक्रिया को ताक पर रख कर सहायक ग्रेड 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती कर दी गई.
⦁ आनन-फानन में की गई नियुक्तियों को अब रद्द कर दिया गया है.
⦁ डिंडौरी के वर्तमान सहायक आयुक्त का कहना है कि फर्जी नियुक्ति को पूर्व में पदस्थ सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े के समय अंजाम दिया गया था.
⦁ वर्तमान में एनएस बरकड़े छिन्दवाड़ा में पदस्थ हैं.
⦁ एनएस बरकड़े का कहना है उन्होंने कोई नियुक्ति नहीं की है और न ही कोई अनुमोदन दिया गया है.
⦁ छिन्दवाड़ा सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े ने डिंडौरी सहायक आयुक्त से अपने स्तर पर कार्रवाई कराने की बात कही है.