छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय गीता महोत्सव 24 से 26 दिसंबर तक मनाया जाएगा. इस उत्सव में श्रीमद् भगवत गीता में जो भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, उसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.
छिंदवाड़ा में विश्व गीता प्रतिष्ठानम उज्जयिनी के तत्वाधान में अखिल भारतीय गीता महोत्सव छिंदवाड़ा में मनाया जा रहा है. ये कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा. जिसमें बड़ी संख्या में गीता महोत्सव में अपना वक्तव्य देने के लिए बाहर से लोग छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं.
इस कार्यक्रम में श्री गीता जन जागरण यात्रा प्रदर्शनी संस्कृत सम्मेलन, गीता मानस प्रवचन, आयु ज्ञान सम्मेलन, पर्यावरण सम्मेलन, सांस्कृतिक संध्या, गीता ज्ञान विज्ञान प्रतिस्पर्धा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.