छिंदवाड़ा। कोविड-19 के चलते 3 मई तक देश भर में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सभी लोग अपने घरों में हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन यह बात तय करने में लगा हुआ है कि थोड़े समय के दौरान खुलने वाली दुकानों में लोग सामान खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छिंदवाड़ा में एक जोड़े ने मंदिर में जाकर चार लोगों की मौजूदगी में एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छिंदवाड़ा के सौसर में दूल्हा और दुल्हन ने मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर एक दूसरे के गले में माला डालकर शादी की. दरअसल सौसर के देवी गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह गौतम की अपने पड़ोस के उटेकाटा गांव की युवती वनिता से 16 अप्रैल को शादी तय हुई थी. दोनों जोड़े के परिवार के लोग, शादी की डेट आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे. जिसके चलते बाद में दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार के लोगों ने तय किया कि गांव के मंदिर में केवल चार लोगों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी के कार्यक्रम को समन्न करेंगे.
परिजन के मुताबिक पंचांग के अनुसार इस साल फिर दोनों जोड़ों की शादी नहीं हो सकती थी, जिसके चलते उन्होंने बड़े सादगी से पहले तो पंचायत की मंजूरी ली और शादी में दूल्हा-दुल्हन के अलावा दोनों परिवार के माता-पिता मौजूद रहे और उन्होंने मंदिर में जाकर शादी की.