छिंदवाड़ा। जिले के गुलाबरा में रहने वाले एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसकी उम्र 36 वर्ष बताई जा रही है. युवक इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ है, जो इलाज कराने के लिए 2 दिन पहले गुलाबरा में अपनी बहन के घर आया था, युवक ने 2 दिन गुलाबरा, 2 दिन लालबाग, 2 दिन ग्राम मालहन वाडा और 7 दिन छिंदवाड़ा में बिताया है. जिसके बाद प्रशासन युवक के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच कर रहा है.
बता दें कि छिंदवाड़ा से 9 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 3 सैंपल नेगेटिव आए थे. वहीं गुरुवार को और 3 सैंपल भेजे गए थे, उसमें से ये एक सैंपल पॉजिटिव आया है. एसडीएम ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि ये शहर कब आया, जब अस्पताल में भर्ती हुआ तब इसकी सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच के लिए रवाना हो गई है.