ETV Bharat / state

खाद की किल्लत! रेलवे रैक पॉइंट से खाद भरा ट्रक चोरी, निजी गोदाम से यूरिया बरामद - urea and truck stolen

फिल्मी अंदाज में की गई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. रेलवे रैक पाइंट से यूरिया (Urea) भरे ट्रक को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था, अब एक निजी गोदाम से चोरी हुआ यूरिया भी बरामद कर लिया है.

truck full of urea stolen from railway rack point
निजी गोदाम से यूरिया बरामद
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 1:18 PM IST

छिंदवाड़ा। सात अक्टूबर की रात रेलवे रैक पॉइंट से यूरिया भरे ट्रक के चोरी हो जाने के मामले में छिंदवाड़ा पुलिस (Chhindwara Police) को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी हुए ट्रक को शिवपुरी (Shivpuri) के नजदीक उड़धन से बरामद किया था, अब चोरी हुआ यूरिया भी एक निजी गोदाम से बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक में 560 बैग यूरिया थी, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये थी.

चोरी की वारदात के बाद ट्रक मालिक जयेश शाह निवासी गांधीगंज ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक और यूरिया की तलाश शुरू कर दी थी. दो दिन पहले पुलिस ने ट्रक तो जब्त कर लिया था, लेकिन यूरिया की बरामदगी चुनौती बनी थी. पुलिस ने ट्रक को शिवपुरी के उड़धन से बरामद किया था, लेकिन उसमें यूरिया नहीं था, अब कुंडीपुरा पुलिस (Kundipura police) ने चोरी हुआ यूरिया भी निजी गोदाम से बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें - केन्द्रीय कृषि मंत्री के गृह राज्य में खाद की भारी किल्लत, मुरैना के बाद भिंड में भी खाद की लूट

सीएसपी मोतीलाल कुशवाह (CSP Motilal Kushwaha) ने बताया कि यूरिया से भरे ट्रक को चोरी करने के बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए सिंगोड़ी में यूरिया उतारकर चोरों ने ट्रक को शिवपुरी के उड़धन में ले जाकर खड़ा कर दिया था. पुलिस जल्द ही इस चोरी की वारदात का पर्दाफाश करेगी कि किस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही थी, जिससे पुलिस को चोरी हुआ यूरिया बरामद करने में कामयाबी मिली है. पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

छिंदवाड़ा। सात अक्टूबर की रात रेलवे रैक पॉइंट से यूरिया भरे ट्रक के चोरी हो जाने के मामले में छिंदवाड़ा पुलिस (Chhindwara Police) को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी हुए ट्रक को शिवपुरी (Shivpuri) के नजदीक उड़धन से बरामद किया था, अब चोरी हुआ यूरिया भी एक निजी गोदाम से बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक में 560 बैग यूरिया थी, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये थी.

चोरी की वारदात के बाद ट्रक मालिक जयेश शाह निवासी गांधीगंज ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक और यूरिया की तलाश शुरू कर दी थी. दो दिन पहले पुलिस ने ट्रक तो जब्त कर लिया था, लेकिन यूरिया की बरामदगी चुनौती बनी थी. पुलिस ने ट्रक को शिवपुरी के उड़धन से बरामद किया था, लेकिन उसमें यूरिया नहीं था, अब कुंडीपुरा पुलिस (Kundipura police) ने चोरी हुआ यूरिया भी निजी गोदाम से बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें - केन्द्रीय कृषि मंत्री के गृह राज्य में खाद की भारी किल्लत, मुरैना के बाद भिंड में भी खाद की लूट

सीएसपी मोतीलाल कुशवाह (CSP Motilal Kushwaha) ने बताया कि यूरिया से भरे ट्रक को चोरी करने के बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए सिंगोड़ी में यूरिया उतारकर चोरों ने ट्रक को शिवपुरी के उड़धन में ले जाकर खड़ा कर दिया था. पुलिस जल्द ही इस चोरी की वारदात का पर्दाफाश करेगी कि किस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही थी, जिससे पुलिस को चोरी हुआ यूरिया बरामद करने में कामयाबी मिली है. पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.