छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में इस बार मक्का फसल की आवक में देरी है. लेकिन बंपर आवक के चलते इसके परिवहन के लिए रेलवे रैक की बुकिंग अभी से कर ली गई है.
जिले में भले ही मक्के का उत्पादन अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसके परिवहन के लिए अभी बाहर से आए व्यापारियों ने माल गाड़ी बुक करा ली हैं. मक्के की फसल के परिवहन के लिए हर साल ही माल गाड़ी बुक करा ली जाती है. एक साथ रैक बुक होने से स्थानीय व्यापारियों को इन रैकों के लिए आवेदन लगाने का मौका नहीं मिल पाता है.
छिंदवाड़ा परासिया और खिरसाडोह की बुकिंग एडवांस में बाहर की फर्मों द्वारा करा लिया जाता है. इसके कारण स्थानीय व्यापारियों को रैक नहीं मिल पा रहे हैं. रैक नहीं होने के कारण मंडी व्यापारी यदि मक्का खरीदी करते हैं तो इसके लिए उनके पास परिवहन समस्या खड़ी हो जाएगी. पिछले वर्ष भी 1200 से ज्यादा रैक बुक करा लिया गए थे. यहां पर दिल्ली और चेन्नई की कंपनियों ने इन रैकों को बुक कराया था.