ETV Bharat / state

रिश्वत लेने के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जाने पूरा मामला - mp news

हथियारों की तस्करी के नाम पर फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त ने एक ट्रेनी महिला एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

झूठे आरोप में फसाने के मामले में महिला एएसआई सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:00 AM IST

छिन्दवाड़ा। अवैध हथियारों की तस्करी के नाम पर फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त ने एक महिला एएसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. लोकायुक्त की टीम मामले की जांच कर रही है कि रिश्वत के रुपए लेने आरक्षक परवेज के साथ और भी पुलिस वाले थे.

झूठे आरोप में फसाने के मामले में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड


कुछ दिन पहले छिन्दवाड़ा पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक अंतर्राज्जीय गिरोह को पकड़ा था. इसी बात को लेकर सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक परवेज ने हथियारों के सरगना बादशाह के मिलते जुलते नाम वाले न्यूटन निवासी गुलबादशाह को धमकी दी कि अगर वह तीन लाख नहीं देगा तो उसे बादशाह की जगह पेश कर देंगे. पुलिसकर्मियों की ब्लैक मेलिंग से परेशान होकर गुलबादशाह ने लोकायुक्त को तीन दिन पहले शिकायत की.


लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 1 लाख की नगदी के साथ फरियादी को तय जगह पर भेजा गया, जहां आरक्षक परवेज अन्य साथियों के साथ एसयूवी कार से न्यूटन नगदी रुपए लेने पहुंचा. आरक्षक परवेज ने गुलबादशाह को गाड़ी में पिस्टल की नोंक पर धक्का देकर बैठाया. आरोपी पुलिस कर्मी तेज रफ्तार में गाड़ी भगाकर पंचर हालत में नागपुर रोड ग्राम उमरानाला के पास में बिना नम्बर की एसयूवी छोड़कर भागने में कामयाब हो गए. लोकायुक्त पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे रखे 1 लाख रुपए बरामद किये.

छिन्दवाड़ा। अवैध हथियारों की तस्करी के नाम पर फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त ने एक महिला एएसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. लोकायुक्त की टीम मामले की जांच कर रही है कि रिश्वत के रुपए लेने आरक्षक परवेज के साथ और भी पुलिस वाले थे.

झूठे आरोप में फसाने के मामले में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड


कुछ दिन पहले छिन्दवाड़ा पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक अंतर्राज्जीय गिरोह को पकड़ा था. इसी बात को लेकर सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक परवेज ने हथियारों के सरगना बादशाह के मिलते जुलते नाम वाले न्यूटन निवासी गुलबादशाह को धमकी दी कि अगर वह तीन लाख नहीं देगा तो उसे बादशाह की जगह पेश कर देंगे. पुलिसकर्मियों की ब्लैक मेलिंग से परेशान होकर गुलबादशाह ने लोकायुक्त को तीन दिन पहले शिकायत की.


लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 1 लाख की नगदी के साथ फरियादी को तय जगह पर भेजा गया, जहां आरक्षक परवेज अन्य साथियों के साथ एसयूवी कार से न्यूटन नगदी रुपए लेने पहुंचा. आरक्षक परवेज ने गुलबादशाह को गाड़ी में पिस्टल की नोंक पर धक्का देकर बैठाया. आरोपी पुलिस कर्मी तेज रफ्तार में गाड़ी भगाकर पंचर हालत में नागपुर रोड ग्राम उमरानाला के पास में बिना नम्बर की एसयूवी छोड़कर भागने में कामयाब हो गए. लोकायुक्त पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे रखे 1 लाख रुपए बरामद किये.

Intro:छिन्दवाड़ा। अवैध हथियारों की तस्करी से आरोपी के नाम की जगह दूसरे को फंसाने की धौंस देने के नाम पर रिश्वत माँगने के मामले में लोकायुक्त की चंगुल में फँसे एक महिला पीएसआई समेत 3 पुलिस कर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

Body:कुछ दिन पहले छिन्दवाड़ा पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक अन्तराजिय गिरोह को पकड़ा था इसी बात को लेकर सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक परवेज ने हथियारों के सरगना बादशाह के मिलते जुलते नाम वाले, न्यूटन निवासी गुलबादशाह को धमकी दी कि अगर तुम हमे तीन लाख नही दोगे तो हम तुम्हें बादशाह की जगह पेश कर देंगे लेकिन इस पुलिसकर्मी की ब्लेक मेलिंग से परेशान होकर गुलबादशाह ने लोकायुक्त को तीन दिन पहले शिकायत की लोकायुक्त पुलिस ने मामले की तस्दीक कर मामले में कदम बढ़ाते हुए 1लाख की नगदी के साथ फरियादी गुलबादशाह को तय जगह के मुताबिक न्युटन भेजा गया ।
आरक्षक परवेज अन्य साथियों के साथ एसयूवी कार से न्यूटन नगदी रुपए लेने पंहुचा आरक्षक परवेज ने गुलबादशाह को गाड़ी में पिस्टल की नोक पर धक्का देकर बैठाया आरक्षक परवेज को शक हुआ कि उनके पीछे कोई लगा हुआ है तेज रफ्तार में गाड़ी भगाकर पंचर हालत में नागपुर रोड ग्राम उमरानाला के पास में बिना नम्बर की एसयूवी छोड़कर भागने में कामयाब हो गए । लोकायुक्त पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे रखे 1 लाख रुपए बरामद किये लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया की फरयादी गुलबादशाह ने 27 तारीख को हमे एक आवेदन दिया था की कोतवाली में पदस्त आरक्षक परवेज बादशाह नाम का व्यक्ति हथियार बेचने वाला पकड़ा गया है ये धमकी देकर हम उसकी जगह तुमको बन्द करदेंगे तुम 2 कट्टे 1 आदमी और 3 लाख रुपए देदो तुमको बन्द नही करेंगे इसकी तस्दीक की गई और आज परासिया थाना के न्यूटन में मेन रोड पर पैसे देने हमारा फरियादी गया तो सिल्वर कलर की बिना नम्बर की कार में सवार थे उसमे फरियादी को बिठाया और लेकर भाग गए हमारी टीम ने उनका पीछा किया छिंदवाड़ा के मुख्य मार्गो से होते हुए ये नागपुर रोड ग्राम उमरानाला में हमने इन्हें ट्रेस किया कार छोड़ कर सभी लोग भाग गए जब वाहन की तलाशी ली गई तो ड्राइवर की सीट के नीचे 1 लाख रुपए मिले जो हम लोगो ने डिमांड के तोर पर भेजे थे वो बरामद हुए है लोकायुक्त डीएसपी ने बताया की प्राथमिक रूप से आरक्षक परवेज के द्वारा रुपए की डिमांड की गई थी ।

Conclusion:फरियादी गुलबादशाह का कहना है की हमे बहुत दिन से आरक्षक परवेज द्वारा परेसान किया जा रहा था पेसो के लिए हमसे डिमांड कर रहे थे हमने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की कोई बादशाह नाम का शख्स हथियार बेचते पकड़ाया था और मेरा नाम है गुलबादशाह 3 लाख रुपए की डिमांड थी आज 1 लाख रुपए दे दिए थे गुलबदशाह ने बताया की कार में 4 लोग सवार थे उसी वाहन में मुझे बिठाकर तेज रफ़्तार से वाहन को भगाते हुए उमरानाला तक लाये और कार छोड़ कर फरार हो गए इस पुरे घटना क्रम में फरियादी घबराया हुआ है ।

लोकायुक्त की टीम मामले की जांच कर रही है की रिश्वत के रुपए लेने आरक्षक परवेज के साथ और भी पुलिस वाले थे लोकायुक्त टीम हर पहलु की जांच कर रही है देर रात पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने इस मामले तीन संदिग्ध पुलिस कर्मी परवेज ,शेख असगर और पीएसआई अनिता सराठे को किया निलंबन।
Last Updated : Oct 1, 2019, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.